Elista ने आज ईएलएस एसटी 8000 और ईएलएस एसटी-8000 मिनी टावर स्पीकर्स के लॉन्च की घोषणा की है। खूबसूरती से डिजाइन किये गये एलिस्टा एसटी 8000 एयूएफबी और ईएलएस एसटी 8000 मिनी मल्टीमीडिया स्पीकर्स मेक इन इंडिया उत्पाद है। म्यूजिक लवर्स को इस स्पीकर का आवाज दीवाना कर देगी। माइक वाला ईएलएस एसटी 8000-एयूएफबी काफी आकर्षक है। यह वॉल्यूलम बेस और ट्रीबल कंट्रोल के साथ 80 वाट का दमदार आउटपुट देता है। माइक के साथ ईएलएस एसटी 8000- एयूएफबी घर की हर पार्टी के लिये जरूरी है, इसमें 8 इंच का एक सब-वूफर है। कंपनी ने इसकी कीमत 7,199 रुपये रखी है। वहीं, ईएलएस एसटी 8000 मिनी-सिंगल टावर स्पीकर में प्रीमियम मैट फिनिश दी गई है। यह 60 वाट के साउंड आउटपुट के साथ बेस इफेक्ट देता है। कंपनी ने इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी है।
वायरलेस माइक से कनेक्ट करने की सुविधा
ईएलएस एसटी 8000 और ईएलएस एसटी 8000 मिनी सिंगल टावर स्पीकर्स ब्लूटूथ 5.1, एफएम, ऑक्स और यूएसबी के सपोर्ट के साथ कनेक्टिविटी के मामले में शानदार हैं। इसके अलावा, यूजर्स इन स्पीकर्स को तार वाले माइक से कनेक्ट करके अपनी आवाज में गा भी सकते हैं। ईएलएस एसटी 8000- एयूएफबी स्पीकर्स को वायरलेस माइक से भी कनेक्ट किया जा सकता है और यूजर्स के पास इको लेवल्स को कंट्रोल करने का ऑप्शन रहता है।
एलईडी लाइट्स से और आकर्षक
आरजीबी मल्टी-कलर डिस्को एलईडी लाइट्स इस स्पीकर को और आकर्षक बनता है। ईएलएस एसटी 8000 और ईएलएस एसटी 8000 मिनी स्पीकर्स किसी भी वॉल्यूम पर कम डिस्टॉर्शन पैदा करते हैं और इस प्रकार घरेलू पार्टियों और पारिवारिक आयोजनों के लिये आदर्श हैं। यूजर्स को पूरा आराम और सुविधा देने के लिये माइक वाला ईएलएस एसटी 8000- एयूएफबी और ईएलएस एसटी 8000 मिनी इस्तेमाल में आसान एक रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं।
Latest Business News