A
Hindi News पैसा गैजेट Video: ChatGPT ने पीएम Rishi Sunak और Bill Gates का लिया इंटरव्यू, भविष्य को लेकर हुई बातचीत, जानें AI के सवाल

Video: ChatGPT ने पीएम Rishi Sunak और Bill Gates का लिया इंटरव्यू, भविष्य को लेकर हुई बातचीत, जानें AI के सवाल

ओपेन एआई चैट जीपीटी की एंटेलीजेंस को लेकर हर तरफ हंगामा मचा हुआ है। यह ओपेने AI अब इंटरव्यू भी ले रहा है। हाल ही में इस चैटजीपीटी चैटबॉट ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स का इंटरव्यू लिया था. बिल गेट्स ने इस इंटरव्यू का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में शेयर किया है।

Tech news, Chatgpt, Rishi Sunak, Bill Gates AI interview, AI chatbot, UK PM, AI, artificial intell- India TV Paisa Image Source : फोटो साभार: @BILLGATES वीडियो ग्रैब बिल गेट्स ने कहा कि कई क्षेत्रों को मजबूत करने में एआई बड़ी भूमिका निभा सकती है।

UK PM Rishi Sunak-Bill Gates interview by Open AI ChatGPT: पिछले कुछ महीनों से ओपेन AI ChatGPT को लेकर काफी चर्चा हो रही है। यह चैटबॉट अपनी इंटेलीजेंस से हर किसी को हैरान कर रहा है. अब ChatGPT ने बहुत ही बड़ा काम किया है। इस ओपने AI बेस्ड चैटबॉट ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और माइक्रोसॉफ्ट के को फाउंडर बिल गेट्स इंटरव्यू लिया है। ChatGPT ने दोनों दिग्गजों से कई तरह के प्रश्न पूछे।

माइक्रोसॉफ्ट को फाउंडर बिल गेट्स ने इस इंटरव्यू से संबंधित एक वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है। उन्होंने कहा कि AI चैटबॉट ChatGPT ने हमारा इंटरव्यू लिया। उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी की दुनिया में एक बड़ा कदम है और भविष्य को लेकर बातचीत हुई

ChatGPT का पहला सवाल- 10 सालों में टेक्नोलॉजी का इकोनॉमी और नौकरी पर क्या प्रभाव होगा?
इस पर बिल गेट्स का कहना था कि मुझे लगता है कि अभी हमें कई क्षेत्रों में अभी भी कुशल होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अभी भी हेल्थ और एजुकेशन सेक्टर में लोगों की कमी है और इसे पूरा करने में AI हमारी मदद कर सकता है। जैसे जैसे इन सेक्टर्स में मजबूती आएगी इकोनॉमी अपने आप सुधरने लगेगी।

ChatGPT का दूसरा सवाल था-  अगर वे लोग 10 साल पीछे के समय में जा सकते तो अपने से छोटे लोगों को करियर के लिए क्या सलाह देते-
इस सवाल पर ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक और बिल गेट्स ने लगभग एक जैसा दिया. ऋषि सुनक ने कहा कि काम का बोझ लेने के बजाए चीजों को एंजॉय करते हैं और उन्हें लगातार काम करना पसंद है। वहीं बिल गेट्स ने कहा कि वे वीकेंड और वैकेशन पर विश्वास नहीं रखते उन्हें आगे बढ़ते रहने के लिए लगातार काम करना पसंद है। सुनक ने कहा कि वे एक ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जहां की सारे काम होते थे। एक काम खत्म होते ही दूसरा काम आ जाता था जिससे मुझे लगातार काम करने की आदत पड़ गई।

ChatGPT ने का तीसरा सवाल- AI ने बिल गेट्स और ऋषि सुनक से तीसरा सवाल पूछा कि आप एआई से क्या क्या काम करवाना चाहेंगे?

इस सवाल का जवाब देते हुए बिल गेट्स ने कहा कि मैं AI टूल्स से अपने नोट्स लिखवाता. जब मुझे किसी लेटर को परफेक्ट और बेहतरीन बनाना होता तो मैं AI की मदद लेता।इसके साथ ही अगर पोयम और सॉग्स लिखने का मन होता तो इसकी मदद लेता।

ब्रिटेन के पीएम ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वे एआई टूल की मदद से अपना वीकली क्वेश्चन टाइम को मैनेज करते। उन्होंने कहा कि मुझे कई जगहों पर जनता के सवालों का जवाब देना होता है ऐसे में यह और भी ज्यादा बेहतर होता यदि AI लोगों के सवालों का जवाब देती।

Latest Business News