Apple iPhone 14 iPhone 14 Plus iPhone 14 Pro और iPhone14 Pro Max लॉन्च, ये है भारत में कीमत, स्पेसिफिकेशन और कैमरा
Apple ने iPhone14 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें Apple iPhone 14 iPhone 14 Plus Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं।
iPhone Launched : हर साल की तरह इस साल भी Apple ने अपने खास ईवेंट में अपना नया आईफोन पेश कर दिया है। इस बार कंपनी ने iPhone14 सीरीज को लॉन्च किया है। जिसमें Apple iPhone 14 iPhone 14 Plus Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max शामिल हैं। फोन में कुछ नए फीचर या डिजाइन की उम्मीद कर रहे आईफोन प्रेमियों को इस बार निराशा ही हाथ लगी है। नए आईफोन में कुछ एक फीचर्स को छोड़ दें तो कुछ ज्यादा बदलाव नहीं हैं। फोन में चिपसैट भी पुराना ही दिया गया है। नए आईफोन की अमेरिका में बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी।
iPhone 14 और iPhone 14 Plus की भारत में कीमत
Apple iPhone Model | Apple iPhone Price |
iPhone 14 128GB | Rs 79900 |
iPhone 14 256GB | Rs 89900 |
iPhone 14 512GB | Rs 109900 |
iPhone 14 Plus 256GB | Rs 99900 |
iPhone 14 Plus 512GB | Rs 119900 |
iPhone 14 और iPhone 14 Plus
Apple ने iPhone 14 और iPhone 14 Plus में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic shield का इस्तेमाल किया है। इन फोन में A15 Bionic chipset का उपयोग किया है। Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है. iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 में जहां कंपनी ने 6.1 इंच के डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है। वहीं iPhone 14 Plus में कंपनी ने 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ios 16 पर काम करता है। इन फोन की डिस्प्ले सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है. Apple iPhone 14 की 799 अमेरिकी डॉलर है। iPhone 14 Plus की कीमत 899 अमेरिकी डॉलर है।
Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max
Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max को पेश किया गया है। इन दोनों फोन में कंपनी ने पिल शेप का नॉच इस्तेमाल किया है। साथ ही न्यू ट्रू डेप्थ कैमरा के साथ आता है। इसमें डाइनेमिक आइलैंड नोटिफिकेशन के साथ आता है, जिसमें ऐप्स को मिनिमाइज किया जा सकता है, साउंड क्वालिटी आदि को भी चेक किया जा सकता है। कंपनी का दावा है कि यह एक नेक्स्ट लेवल की फोटोग्राफी दे सकता है।
सैटेलाइट से कनेक्ट होगा iPhone 14 pro
आईफोन 14 प्रो में न्यू एक्शन मोड दिया गया है। साथ ही यह 4K वीडियो और डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट कर सकता है. साथ ही इसकी मदद से यूजर्स कम्यूनिकेशन सेटेलाइट्स की मदद से कनेक्ट हो सकता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि मोबाइल नेटवर्क न होने पर एसओएस बटन का इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल ये फीचर अमेरिका और कनाडा में ही उपलब्ध होगा।
Apple iPhone 14 Pro और 14 Pro Max की कीमत
iPhone 14 Pro की कीमत अमेरिकी डॉलर 999 है, जबकि iPhone Pro max 1099 अमेरिकी डॉलर में खरीदा जा सकता है। एप्पल ने इसमें ios 16 का इस्तेमाल किया है। साथ ही आईफोन 14 प्रो कार क्रैश को मॉनिटर करने वाला फीचर्स दिया गया है, जो कार क्रैश के बाद खुद ब खुद इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर सकता है।