नई दिल्ली। चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ZTE अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन 26 मई को एक इवेंट में लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसका नाम ZTE एक्सॉन 7 रखा है। चीन में होने वाले इवेंट के लिए भेजे गए इंवाइट से इस फोन का नाम पता चला है। पहले माना जा रहा था कि इसका नाम ZTE एक्सॉन 2 होगा।
गिज्मोचाइना की खबर के मुताबिक ZTE की ओर से भेजे गए इंवाइट में ‘लिसनिंग टू द हार्ट ऑफ पॉवर’ लिखा हुआ है। ZTE की ओर से अगले स्मार्टफोन को लेकर किसी भी तरह की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। आपको बता दें कि हाल ही में कंपनी के सीईओ ने वीबो पर फोन की टीजर तस्वीर पोस्ट की थी। टीजर में फोन के नीचे हिस्से की तुलना आईफोन 6एस और हुवावे पी9 स्मार्टफोन से की गई थी।
तस्वीरों में देखिए बाजार में मिलने वाले बड़ी स्क्रीन के स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
चीन की वेबासाइट टीना लिस्टिंग से फोन के अन्य फीचर्स का पता चला है। ZTE एक्सॉन 7 में 5.5 इंच की QHd OLED पैनल होगा। फोन में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम होगी। इसमें एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिसंटम होगा। इंटरनल स्टोरेज क्षमता 64 जीबी होगी। फोटो खींचने के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। उम्मीद की जा रही है कि यह स्मार्टफोन 599 डॉलर की कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- LG ने भारत में लॉन्च किया स्टायलस 2 स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- आज लॉन्च होगा Micromax का 3 जीबी रैम वाला नया स्मार्टफोन, Xiaomi रेडमी नोट 3 से होगी सीधी टक्कर
Latest Business News