नई दिल्ली। भारत में हाईस्पीड इंटरनेट के लिए हर जगह 4G की चर्चा है। वहीं पड़ौसी देश चीन में अब 5G की तैयारियां शुरू हो गई हैं। जी हां, चीन की प्रमुख टेक्नोलॉजी कंपनी ZTE ने बाजार में 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा कर दी है।
ZTE के मुताबिक अगले महीने बार्सिलोना में होने जा रही मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पहली बार गीगाबाइट LTE स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़े: आसुस ने लॉन्च किया जेनफोन 3एस मैक्स स्मार्टफोन, कीमत 14,999 रुपए
तस्वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्ते बेहतरीन स्मार्टफोन्स
4G smartphones under 5K new
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
1 GBPS की रफ्तार से होगी डाउनलोडिंग
ZTE ने इस फोन के संबंध में कहा है कि इस गीगाबाइट फोन में हाइस्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी 1 जीबीपीएस की रफ्तार मोबाइल की दुनिया में क्रांति ला देगी। इसके साथ ही ये फोन 360-डिग्री पैनॉरोमिक VR वीडियो , इंस्टैंट क्लाउड स्टोरेज, इंटरटेनमेंट अपग्रेडेशन, फास्ट अल्ट्रा Hi-Fi म्यूजिक और मूवीज के साथ बाजार में उतर सकता है।
यह भी पढ़े: ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत
इससे पहले प्रोसेसर बनाने वाली कंपनी क्वालकॉम एक्स16 मॉडेम की घोषणा कर चुकी है। यह मॉडम 600 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोडिंग स्पीड को सपोर्ट करती है। क्वालकॉम के मुताबिक 2017 में दुनिया के कई देशों में गीगाबाइट एलटीई टेक्नोलॉजी की शुरूआत होने की संभावना है।
Latest Business News