नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जेडटीई (ZTE) ने अपना नया स्मार्टफोन जेडमैक्स प्रो लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी कीमत 99 डॉलर यानि कि 6,600 रुपए रखी है। कंपनी ने इस smartphone को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया है। इस फोन के लिए 31 जुलाई से पहले प्री बुकिंग करने पर स्मार्टफोन के साथ एक लेदर केस फ्री मिलेगा।
जेडमैक्स प्रो smartphone के लॉन्च के साथ कंपनी ने घोषणा की है कि दुनियाभर में इसके 30 मिलियन से ज्यादा एक्टिव डिवाइस यूजर्स हैं। जेडटीई के सीईओ ने खुलासा किया है कि कंपनी ने पिछले साल 15 मिलियन हैंडसेट बेचे हैं।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
जेडटीई जेडमैक्स प्रो स्मार्टपोन के फीचर्स
- जेडटीई जेडमैक्स प्रो smartphone में 6 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
- फोन में 1.5GHz का ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 चिपसेट और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू है।
- जेडटीई के इस फोन में 2 जीबी रैम है।
- फोन में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- जेडटीई ने स्मार्टफोन में रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।
- फोटो खींचने के लिए इसमें एलईडी फ्लैश फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
- फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- जेडटीई जेडमैक्स प्रो स्मार्टफोन में 3400 एमएएत पावर की बैटरी है। यह फोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
- कनेक्टिविटी के लिए जेडटीई जेडमैक्स प्रो स्मार्टफोन में 3जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस, जीपीआरएस/एज जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 रुपए में खरीद सकेंगे Xiaomi के स्मार्टफोन, कंपनी 20 जुलाई से मनाएगी एनिवर्सिरी कार्निवल
यह भी पढ़ें- LG ने भारत में लॉन्च किया पहला डुअल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन, कीमत 12990
Latest Business News