Nubia Z17: 8GB RAM और 128GB इंटरनल मेमोरी के साथ लॉन्च, फास्टेस्ट चार्जिंग समेत ये है बड़े फीचर्स
Nubia ने अपना नया शानदार फोन Nubia Z17 लॉन्च कर दिया है। इसमें दो वेरिएंट है। पहला 6GB RAM और 64GB इंटरनल मैमरी के अलावा 8GB RAM 128 GB इंटरनल मैमरी है।
नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ZTE ने अपना नया शानदार फोन Nubia Z17 लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि ये नया स्मार्टफोन कई जबरदस्त फीचर्स से लैस है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन की बैटरी सिर्फ 20 मिनट में ही 50 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी। इसे दो वेरिएंट 6GB RAM और 64GB इंटरनल मैमरी और 8GB RAM के साथ 128 GB इंटरनल मैमरी में लॉन्च किया गया है। फिलहाल, इस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। भारत में यह कब लॉन्च किया जाएगा कंपनी कर तरफ से इसकी कोई जानकारी जारी नहीं की गई है। यह भी पढ़े: भारत में लॉन्च हुआ Nubia M2 लाइट स्मार्टफोन, 16MP फ्रंट कैमरा और 4G VoLTE से है लैस
क्या है कीमत
Nubia Z17 स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लैक-गोल्ड, गोल्ड, रेड और ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कीमत की बात करें तो 8GB रैम वाले मॉडल की कीमत 3,999 यूआन(करीब 37,000 रुपए) है। वहीं, 6GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी वाले मॉडल की कीमत 2,799 यूआन (करीब 26,000 रुपए) है। यह भी पढ़े: ZTE Nubia Z11 और Nubia N1 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, One Plus 3 को देगा कड़ी टक्कर
क्या है बड़े फीचर्स
नूबिया Z17 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है, जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ आएगी। फोन में लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 835 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 540 जीपीयू दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 23 मेगापिक्सल और 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमर दिया गया है। कैमरे में 2x ऑप्टिकल जूम और 10x डाएनामिक जूम सपोर्ट दिया गया है। यह फीचर एप्पल के आईफोन 7 प्लस में दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में f/2.0 अपर्चर और 80 डिग्री वाइड-एंगल लेंस के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह भी पढ़े: Sony ने लॉन्च किया 4K HDR डिसप्ले वाला दुनिया का पहला फोन Xperia XZ Premium, 19MP के कैमरे से है
तस्वीरों में देखिए LYF के स्मार्टफोन
lyf Smart Phone
फोन में पहली बार दिया गया है क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट
पावर बैकअप के लिए नूबिया जेड17 में 3200mAH की बैटरी है। यह क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट के साथ आने वाला यह पहला फोन है। जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।फोन में नियोपावर 3.0 नाम का एक फीचर भी है। यह फीचर बैकग्राउंड में चल रहे उन ऐप को बंद कर देता है जो काम के नहीं है। यह भी पढ़े: लेटेस्ट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा के साथ लॉन्च हुआ Moto Z2 Play, इन नए फीचर्स से है लैस
डॉल्बी एटम्स स्पीकर से है लैस
यह स्मार्टफोन गूगल के लेटेस्ट एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 पर काम करेगा। फोन में अच्छी साउंड के लिए डॉल्बी एटम्स स्पीकर दिए गए हैं। वहीं इसमें दिए आईआर ब्लास्टर से आप नूबिया Z17 को एक रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। यह भी पढ़े: 8,999 में लॉन्च हुआ Yu Yureka Black स्मार्टफोन, Redmi 4 और Coolpad Note 3 Lite को देगा कड़ी