ZTE ने लॉन्च किया 6 जीबी रैम वाला Axon 7 स्मार्टफोन
Chinese mobile phone company ZTE Axon 7 smartphone launches.
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी ZTE ने अपना नया स्मार्टफोन एक्सॉन 7 लॉन्च कर दिया है। यह फोन Jd.com पर चीन में प्री ऑर्डर के उपलब्ध है और इसकी बिक्री 2 जून से शुरु होगी। एकसॉन 7 आयन गोल्ड और ग्रे कलर में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
क्या है ZTE Axon 7 के फीचर्स
ZTE Axon 7 में 5.5 इंच का एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1440 पिक्सल है। फोन में क्वाड कोर स्लैपड्रैगन 820 64 बिट प्रोसेसर है। एक्सॉन 7 स्मार्टफोन 4 जीबी रैम व 64 जीबी/128 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 33,000 रुपये) और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 4,099 चीनी युआन (करीब 42,000 रुपये) है।
तस्वीरों में देखिए बड़े स्क्रीन साइज वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
ZTE Axon 7 फोर्स टच के साथ आता है। इसमें फोटो खींचने के लिए 20 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें अल एलईडी फ्लैश, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएएफ), ऑप्टिकल इमेज़ स्टेबिलाइज़ेशन और अपर्चर एफ/1.8 जैसे फीचर्स हैं। फोन में एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसका डाइमेंशन 51.7×75×7.9 मिलीमीटर और वजन 185 ग्राम है। यह हाइब्रिड डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है जिससे आपको दूसरी सिम या माइक्रो एसडी कार्ड में से किसी एक के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
ZTE Axon 7 में रियर पर फिगंरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर, दो ऑडियो चिप एके4961 और एके4490 और बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए डॉल्बी एटमॉस साउंड दिया गया है। फोन में 3250 एमएएच पावर की बैटरी है जो कि क्वॉलकॉम क्विक चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए ZTE Axon 7 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी/ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- जापान में पहले रोबोट मोबाइल की बिक्री हुई शुरू, वाकिंग एंड डांसिंग रोबोट की कीमत 1.98 लाख रुपए
यह भी पढ़ें- भारत में 8 जून को लॉन्च किए जाएंगे Le2, Le2 Pro और Le max2, जानिए इनकी खासियतें