A
Hindi News पैसा गैजेट जेन ने लॉन्‍च किया सिनेमैक्स 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत है 6,390 रुपए

जेन ने लॉन्‍च किया सिनेमैक्स 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत है 6,390 रुपए

जेन मोबाइल ने भारत में अपना नया 4G VoLTE स्मार्टफोन जेन सिनेमैक्स मंगलवार को लॉन्च किया। इसकी कीमत 6,390 रुपए है।

जेन ने लॉन्‍च किया सिनेमैक्स 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत है 6,390 रुपए- India TV Paisa जेन ने लॉन्‍च किया सिनेमैक्स 4G VoLTE स्‍मार्टफोन, 5.5 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन की कीमत है 6,390 रुपए

नई दिल्‍ली। जेन मोबाइल ने भारत में अपना नया 4G VoLTE स्मार्टफोन जेन सिनेमैक्स मंगलवार को लॉन्च किया। इसकी कीमत 6,390 रुपए है। इस फोन के साथ ग्राहकों को रिलायंस जियो का सिम हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के साथ मिलेगा।

जेन सिनेमैक्स क्लिक स्मार्टफोन की तरह कंपनी इस हैंडसेट के साथ भी एक प्रोटेक्शन किट व पहले 6 महीने के लिए स्क्रीन पर वारंटी दे रही है। यह स्मार्टफोन गुरुवार से शैंपेन और रोज गोल्ड कलर में ऑफलाइन व ऑनलाइन उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्च किया 72 घंटे की बैटरी बैकअप देने वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और खासियत

तस्‍वीरों में देखिए 5,000 रुपए से सस्‍ते बेहतरीन स्‍मार्टफोन्‍स

4G smartphones under 5K new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • डुअल सिम वाले जेन सिनेमैक्स 4G में ऑपरेटिंग सिस्‍टम एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो है।
  • इसमें 5.5 इंच का FWVGA डिस्प्ले है। इसमें क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दिए गए हैं।
  • कैमरे की बात करें तो रियर सेंसर 5MP का है।
  • इस स्‍मार्टफोन में फ्रंट कैमरा भी 5MP का है।
  • सिनेमैक्स 4G की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • सिनेमैक्स 4G के कनेक्टिविटी फीचर में 4G VoLTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ शामिल है।
  • इसकी बैटरी 2900 mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह स्‍मार्टफोन 30 घंटे तक का टॉक टाइम देगा।

Latest Business News