A
Hindi News पैसा गैजेट Zen ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एडमायर स्‍वदेश, 22 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

Zen ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एडमायर स्‍वदेश, 22 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस फोन का नाम एडमायर स्‍वदेश है।

Zen ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एडमायर स्‍वदेश, 22 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट- India TV Paisa Zen ने लॉन्‍च किया नया स्‍मार्टफोन एडमायर स्‍वदेश, 22 भारतीय भाषाओं को करेगा सपोर्ट

नई दिल्‍ली। भारतीय स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी जेन मोबाइल ने अपना नया 4जी स्‍मार्टफोन बाजार में उतारा है। इस फोन का नाम एडमायर स्‍वदेश है। अपने नाम के अनुरूप यह भारत की खास भाषाई विशेषता को समाए हुए है।

इस फोन की खासियत इसमें दी गईं 22 क्षेत्रीय भाषाएं हैं। इसके अलावा इसमें डुअल व्‍हाट्सएप फीचर भी दिया गया है। बजट श्रेणी में पेश किए गए इस स्‍मार्टफोन की कीमत 4990 रुपए है। इस पैकेज के साथ कंपनी स्‍क्रीन गार्ड और मोबाइल कवर मुफ्त दे रही है।

यह भी पढ़ें-कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स, ये हैं 8,000 रुपए से सस्ते 4G स्मार्टफोन

ये हैं इस फोन की स्‍पेसिफिकेशंस

जेन एडमायर स्‍वदेश 5 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्‍क्रीन रिजोल्‍यूशन 720×1280 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। जो कि 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। यानि कि आप इस फोन में रिलायंस जियो की सर्विस का प्रयोग कर सकते हैं।

तस्वीरों में देखिए सैमसंग के 5000 रुपए से सस्ते स्मार्टफोन

samsung smartphones under 5k

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ज़ेन एडमायर स्वदेश एंड्रॉयड मार्शमैलो 6.0 पर चलता है। फोन में 5 मेगापिक्सल रियर 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन में 8 जीबी की इंटर्नल स्‍टोरेज दी गई है। यूजर्स के पास इस स्‍टोरेज कैपेसिटी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में 2000 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक इस बैटरी क्षमता के साथ फोन 30 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम दे सकता है।

यह भी पढ़ें : Moto G4 पर मिल रहा है हैवी डिस्‍काउंट, एक्‍सचेंज के बाद मात्र 1399 में खरीद सकेंगे 8999 का फोन

इन भाषाओं को करेगा सपोर्ट

फोन की सबसे बड़ी ख़ासियत इसमें दी गई 22 क्षेत्रीय भाषाएं हैं। इसमें हिंदी, पंजाबी, उर्दू, गुजराती, तमिल, तेलगू और मराठी सहित 22 क्षेत्रीय भाषाओं को शामिल किया गया है। एक लैग्वेज लॉक फ़ीचर से यूज़र मुख्य स्क्रीन से भाषा चुन सकते हैं। डुअल सिम स्मार्टफोन में एक साथ दो व्हाट्सऐप अकाउंट भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं।

Latest Business News