A
Hindi News पैसा गैजेट YouTube ने लॉन्‍च किया किड्स एेप, सिर्फ बच्‍चों के देखने लायक मिलेंगे कंटेट

YouTube ने लॉन्‍च किया किड्स एेप, सिर्फ बच्‍चों के देखने लायक मिलेंगे कंटेट

YouTube ने विशेष रूप से बच्‍चों के लिए के लिए बनाया गया वीडियो प्लेटफॉर्म एेेप YouTube Kids भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है।

App For Kids : YouTube ने लॉन्‍च किया किड्स एेप, सिर्फ बच्‍चों के देखने लायक मिलेंगे कंटेट- India TV Paisa App For Kids : YouTube ने लॉन्‍च किया किड्स एेप, सिर्फ बच्‍चों के देखने लायक मिलेंगे कंटेट

नई दिल्‍ली। YouTube ने विशेष रूप से बच्‍चों के लिए के लिए बनाया गया वीडियो प्लेटफॉर्म एेेप YouTube Kids भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ऐप पूरी तरह मुफ्त है और इसे गूगल प्ले व ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के कंटेट और यूजर इंटरफेस खास तौर से बच्‍चों को ध्‍यान में रखकर तैयार किए गए हैं।

यह भी पढ़ें : #LeakedInfo : स्‍मार्टफोन बाजार में वापस लौट सकती है Nokia, एंड्रॉयड फोन D1C की तस्‍वीरें हुईं लीक

तस्वीरों में देखिए भारत में उपलब्‍ध सबसे सस्ते स्मार्टफोन

CHEAPEST SMARTPHONES

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

वॉयस से वीडियो सर्च कर सकेंगे बच्‍चे

  • YouTube Kids प्लेटफॉर्म के लिए वीडियो बनाने के लिए टॉप कंटेट निर्माताओं के साथ साझेदारी की गई है।
  • YouTube के मुताबिक, एंड्रॉयड और iOS ऐप के इंटरफेस में बड़ी तस्वीरों व बोल्ड आइकन दिए गए हैं।
  • इससे ऐप चलाना आसान हो जाता है।
  • नया ऐप वॉयस सर्च भी सपोर्ट करता है ताकि अगर बच्चे स्पेलिंग ठीक से ना लिख पाएं, तब भी उन्हें मनचाहा वीडियो मिल जाए।

यह भी पढ़ें : Reliance Jio लाने जा रहा है 1500 रुपए में नया 4G फोन, अगले साल हो सकता है लॉन्च

YouTube Kids में हैं चार कैटेगरी और चैनल

  • YouTube Kids ऐप में चार कैटेेगरी और चैनल हैं।
  • इनमें नेमली शोज, म्यूज़िक, लर्निंग और एक्सप्लोर शामिल हैं।
  • भारत में इस ऐप को इस्तेमाल करने वाले यूजर लिटिल कृष्णा वीडियो, कैट एंड कीट और अप्पू- द योजिक एलिफेंट के नए सीजन और किड्स टीवी व चूचूटीवी के लोकप्रिय शो देख सकेंगे।
  • इसके अलावा YouTube पर पहले से मौज़ूद गली गली सिम सिम, एक्‍जाम वीडियो, लिटिलबेबीगम जैसे कई वीडियो भी इस नए ऐप में होंगे।
  • यूट्यूब किड्स में कई कंट्रोल ऐसे भी हैं जिन्हें माता-पिता द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।
  • इनमें सर्च सेटिंग (सर्च ऑफ करना ताकि बच्चे सर्च में जाकर नए वीडियो ना तलाश सकें), टाइमर (वीडियो देखने की समयसीमा), पासकोड और बैकग्राउंड म्यूजिक व साउंड एफेक्ट को बंद करने जैसे कंट्रोल शामिल हैं।

YouTube Kids ऐप से कंटेट को क्रोमकास्ट, ऐप्पल टीवी और गेमिंग कंसोल के जरिए टीवी पर स्ट्रीम किया जा सकता है। यह स्मार्ट टीवी के साथ भी काम करता है।

Latest Business News