A
Hindi News पैसा गैजेट आप अपनी फोटो को बना सकते हैं व्‍हाट्सएप स्‍टीकर, ये है आसान तरीका

आप अपनी फोटो को बना सकते हैं व्‍हाट्सएप स्‍टीकर, ये है आसान तरीका

इमोजी के बाद अब स्टीकर भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने अब स्टीकर फीचर भी पेश कर दिया है।

whatsapp stickers- India TV Paisa Image Source : WHATSAPP STICKERS whatsapp stickers

नई दिल्‍ली। इमोजी के बाद अब स्‍टीकर भी काफी लोकप्रिय हो गए हैं। इंस्‍टैंट मैसेजिंग एप व्‍हाट्सएप ने अब स्‍टीकर फीचर भी पेश कर दिया है। कई बार यूजर अपने भावना को व्‍यक्‍त करने के लिए स्‍टीकर या इमोजी का सहारा लेता है। ऐसे में अगर आप अपने खुद के स्‍टीकर बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए जा रहें इन कुछ आसान स्‍टेप्‍स को फॉलों करें और अपने खुद के नए-नए स्‍टीकर बनाएं।

व्‍हाट्सएप के लेटेस्‍ट वर्जन 2.18 के इमोजी सेक्‍शन में स्‍टीकर ऑप्‍शन दिखने लगा है। नए अपडेट के साथ एक स्‍टीकर पैक मिलेगा, लेकिन बिल्‍ट-इन स्‍टीकर स्‍टोर से आप अपने पसंद के अन्‍य स्‍टीकर को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। स्‍टोर में गूगल प्‍ले से भी स्‍टीकर डाउनलोड करने का ऑप्‍शन दिया गया है। स्‍टीकर बनाने के लिए आपके फोन में व्‍हाट्सएप का लेटेस्‍ट वर्जन और हाईस्‍पीड इंटरनेट होना बहुत जरूरी है।  

स्‍टीकर बनाने का ये है आसान तरीका:

  1. गूगल प्‍ले स्‍टोर से स्‍टीकर मेकर एप को डाउनलोड करें।
  2. स्‍टीकर मेकर एप इंस्‍टॉल होने के बाद एप को ओपन करें और यहां दिखाई दे रहे क्रिएट न्‍यू स्‍टीकर पैक पर क्लिक करें।
  3. मांगी गई जानकारी जैसे स्‍टीकर का नाम और स्‍टीकर पैक ऑथर को भरें।
  4. स्‍टीकर पैक को खोलने पर आपको कुछ बॉक्‍स नजर आएंगे, ट्रे आइकन वालू बॉक्‍स पर क्लिक करें।
  5. दो ऑप्‍शन आएंगे- नई फोटो खींचना या गैलरी में मौजूद फोटो का इस्‍तेमाल करना।
  6. फोटो को क्रॉप करिए और सेव स्‍टीकर पर क्लिक कीजिए।
  7. ट्रे आइकन इमेज सेट हो गई है। आप इस तरह स्‍टीकर पैक में 30 कस्‍टम स्‍टीकर्स को एड कर सकते हैं।
  8. अब नीचे दिए गए पब्लिश स्‍टीकर पैक पर क्लिक करें। यस पर क्लिक करें। आपका नया स्‍टीकर पैक व्‍हाट्सएप पर जुड़ जाएगा।
  9. व्‍हाट्सएप में अन्‍य स्‍टीकर के साथ ही आपके द्वारा बनाया गए स्‍टीकर्स भी दिखाई देने लगेंगे।

Latest Business News