नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने मुफ्त कनेक्शन के साथ फ्री फोर जी डाटा और और फ्री वॉयस कॉलिंग के ऑफर देकर देश की करीब 10 फीसदी आबादी को तो अपने साथ जोड़ लिया है लेकिन कंपनी की फोर जी सेवा दूसरी फोर जी सेवाओं के मुकाबले कुछ सुस्त है। जियो ग्राहकों को सुस्त स्पीड की वजह से कई बार मोबाइल के जरिए इंटरनेट चलाने में काफी दिक्कत होती है। लेकिन एक तकनीक ऐसी है जिसके जरिए जियो की स्पीड में बढ़ोतरी की जा सकती है।
जियो की स्पीड को बढ़ाने के लिए आपको फोन की सैटिंग में जाकर कुछ सेटिंग में बदलाव करना होगा। इसके बाद जियो की स्पीड में बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि यह तकनीक फुलप्रूफ नहीं है लेकिन इसे आजमाने में किसी तरह का खर्च भी नहीं है।
यह है तकनीक
सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग्स में जाएं और वहां पर मोबाइल नेटवर्क ऑप्शन पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपको स्क्रीन पर कई तरह के ऑप्शन दिखना शुरू हो जाएंगे। उन सभी ऑप्शन्स में से आपको एक्सेस प्वाइंट नेम चैक पर क्लिक करना है। ऐसा करने के बाद एपीएन (APN) का चुनाव करना है। अलग-अलग कंपनी के फोन होने की वजह से एपीएन तक पहुंचने में कोई दूसरा तरीका हो सकता है लेकिन चुनाव एपीएन का करना जरूरी है। इसके अलावा आपके फोन का प्रेफर्ड नेटवर्क एलटीई होना जरूरी है। कई बार फोन की स्पीड कैशे (Cache) की वजह से भी सुस्त हो जाती है इसलिए समय-समय पर अपने फोन से कैशे को क्लियर करते रहें।
Latest Business News