नई दिल्ली। कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन ने मोबाइल कंपनियों के नए लॉन्च को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया है। इसमें Xiaomi और Vivo शामिल हैं।
Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप फोन Mi10 के लॉन्च को टाल दिया है। फोन को 31 मार्च को लॉन्च किया जाना था। कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। कंपनी के मुताबिक वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए और लोगों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए फोन का लॉन्च टाल दिया गया है। कंपनी के मुताबिक हालातों पर नजर ऱखी जा रही है और वक्त आने पर लॉन्च की नई तारीख का ऐलान किया जाएगा।
दूसरी तरफ Vivo ने भी अपने फोन V19 का लॉन्च टाल दिया है। कंपनी ने भी कोरोना वायरस की वजह से जारी लॉकडाउन को अपने फैसले की वजह बताया है।
Latest Business News