नई दिल्ली। चीन की दिग्गज कंपनी शाओमी आज अपने नए डिवाइस से पर्दा उठा सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो जारी किया है। जिसमें 28 जून को होने वाले ईवेंट के बारे में जानकारी दी गई है। वीडियो को देख कर लग रहा है कि कंपनी इस ईवेंट में शाओमी मी ए2 और मी मैक्स 3 को पेश कर सकती है। इसके अलावा कंपनी मी 6एक्स के Hatsune Miku एडिशन को भी पेश कर सकती है।
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीज़र की बात करें तो इसमें मी होम ऑफालाइन स्टोर को दिखाया गया है। इसके बाद स्टोर में अंधेरे में स्मार्टफोन का बॉक्स शेल्फ पर गिरते हुए दिखाया गया है। इसके बाद फोन की स्क्रीन पर चीनी भाषा में "ए गिफ्ट फ्रॉम द फ्यूचर" लिखा है।
लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन पिछले दिनों आई एक रिपोर्ट में बबताया गया था कि मी मैक्स 3 में मीयूआई 10 मिलेगा। इसके साथ ही इसमें 6.9 इंच के फुल-एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर से लैस होगा। इसके साथ ही इसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी जाएगी।
Latest Business News