A
Hindi News पैसा गैजेट शाओमी अगले हफ्ते लॉन्‍च करेगा रेडमी 6 प्रो और मी पैड 4, आईफोन से भी बेहतर होंगे फीचर्स

शाओमी अगले हफ्ते लॉन्‍च करेगा रेडमी 6 प्रो और मी पैड 4, आईफोन से भी बेहतर होंगे फीचर्स

शाओमी अगले हफ्ते अपने दो नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने जा रहा है। कंपनी ने स्‍पष्‍ट किया है कि 25 जून को होने वाले एक ईवेंट में कंपनी रेडमी 6 प्रो और मी पैड 4 को लॉन्‍च करेगी।

<p>Xiaomi</p>- India TV Paisa Xiaomi

नई दिल्‍ली। शाओमी अगले हफ्ते अपने दो नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने जा रहा है। कंपनी ने स्‍पष्‍ट किया है कि 25 जून को होने वाले एक ईवेंट में कंपनी रेडमी 6 प्रो और मी पैड 4 को लॉन्‍च करेगी। आपको बता दें कि इसी महीने आयोजित एक ईवेंट में कंपनी ने अपने रेडमी 6 और रेडमी 6ए स्‍मार्टफोन को चीन के बाजार में पेश किया है। इसकी लॉन्‍चिंग के वक्‍त से ही शाओमी के नए स्‍मार्टफोन रेडमी 6प्रो की लॉन्‍चिंग को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, लेटेस्ट टीज़र के सहारे कंपनी ने दावा किया था कि हैंडसेट जल्द उतारा जाएगा। इसके अतिरिक्त शाओमी ने लंबे समय से इंतज़ार में रहे मी पैड 4 टैबलेट को भी पेश किया जा सकता है।

शाओमी का रेडमी 6 प्रो कंपनी का पहला रेडमी हैंडसेट होगा जिसमें आईफोन X जैसा नॉच दिया जा रहा है। शाओमी ने चीनी सोशल साइट पर पोस्ट एक टीज़र पोस्‍ट किया है जिसमें नंबर 19 और 9 स्पष्ट दिख रहे हैं। ये इशारा करते हैं कि डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 19:9 होने जा रहा है। जो कि फुल व्‍यू डिस्‍प्‍ले की ओर इशारा करता है। हालांकि, टीज़र से बहुत ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। लेकिन Redmi 6 Pro की तस्वीर से उसके स्पेसिफिकेशन का इशारा मिला है। तस्वीर में 'ए' और 'आई' अक्षर दिख रहा है। जो इशारा करता है कि स्मार्टफोन एआई फीचर से लैस होगा।

लिस्टिंग के मुताबिक, यह हैंडसेट रेडमी 6 की तुलना में थोड़ा बड़ा है। फोन में वर्टिकल डुअल रियर कैमरा सेटअप है और डिस्प्ले के ऊपरी हिस्से में नॉच है, बिल्कुल ही शाओमी मी 8 की तरह। टीना लिस्टिंग के मुताबिक, हैंडसेट में 5.84 इंच का 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। प्रोसेसर के नाम खुलासा नहीं हुआ है। कयास लगाए जा रहे थे कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 या मीडियाटेक हीलियो पी60 हो सकता है।

Latest Business News