नई दिल्ली। भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में तेजी से कब्जा जमा रही चाइनीज कंपनी Xiaomi बुधवार को नया स्मार्टफोन Redmi 3S को लॉन्च करने जा रही है। यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा, साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा। Xiaomi ने इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया था। चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है। भारत में भी यह फोन इसी प्राइस रेंज में ही पेश किया जा सकता है।
Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्पल मैकबुक से होगी टक्कर
रेडमी 3एस के फीचर्स
- Xiaomi रेडमी 3एस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
- यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
- इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
- रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi Pro, डुअल कैमरा और डेका कोर प्रोसेसर से है लैस
- फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
- फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
- रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।
Latest Business News