A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में आज बड़ा धमाका करने जा रही है Xiaomi, 27999 रुपए में लॉन्‍च करेगी ये शानदार स्‍मार्ट टीवी!

भारत में आज बड़ा धमाका करने जा रही है Xiaomi, 27999 रुपए में लॉन्‍च करेगी ये शानदार स्‍मार्ट टीवी!

चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Xiaomi आज भारतीय टीवी बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। Xiaomi आज दिन के 3 बजे अपने नए एलईडी स्‍मार्ट टीवी को लॉन्‍च करने वाली है।

Mi TV- India TV Paisa Mi TV

नई दिल्‍ली। चीन की इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स कंपनी Xiaomi आज भारतीय टीवी बाजार में बड़ा धमाका करने जा रही है। Xiaomi आज दिन के 3 बजे अपने नए एलईडी स्‍मार्ट टीवी को लॉन्‍च करने वाली है। इस टीवी की की कीमत गलती से Xiaomi की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्‍ट हो गया था। इसके अनुसार, लॉन्‍च होने वाले नए स्‍मार्ट टीवी Mi TV 4C की कीमत 27,999 रुपए होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Mi TV 4 भारत में लॉन्‍च किया था जिसकी कीमत 39,999 रुपए है।

Mi TV

Xiaomi के नए लॉन्‍च होने वाले स्‍मार्ट टीवी की खासियत जानने के लिए आप mi.com या फ्लिपकार्ट पर जा सकते हैं। आपको बता दें कि दोपहर बाद 3 बजे कंपनी लॉन्चिंग की लाइव स्‍ट्रीमिंग शुरू करेगी। उम्‍मीद की जी रही है कि Xiaomi आज Mi TV 4C और Mi TV 4Aमॉडल को भारतीय बाजार में पेश कर सकती है।

Mi TV

Xiaomi का Mi TV 4C और Mi TV 4Aदोनों ही चीन में लॉन्‍च किया जा चुका है। 43 इंच के Mi TV 4C के अलावा इस हफ्ते Mi TV 4Aभी भारतीय बाजार में आ सकता है। Mi TV 4C में फुल एचडी डिसप्‍ले, 1GB रैम, 8GB इंटरनल स्‍टोरेज और क्‍वाडकोर एमलॉजिक टी962 प्रोसेसर दिया गया है। यह वाई-फाई, ब्‍लूटूथ 4.2, डॉल्‍बी और डीटीएस ऑडियो से लैस है। बइसमें ब्‍लू लाइट फिल्‍टर भी है जो आंखों के तनाव को कम करता है।

Latest Business News