A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी Mi Max

Xiaomi 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी Mi Max

Chinese Smartphone maker Xiaomi going to launch its third phone of this year Mi Max, here are the key features of this Phablet.

Xiaomi 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी Mi Max, जानिए इस फोन के फीचर्स- India TV Paisa Xiaomi 30 जून को भारतीय बाजार में लॉन्‍च करेगी Mi Max, जानिए इस फोन के फीचर्स

नई दिल्‍ली। रेडमी नोट 3 और एमआई5 के बाद एक बार फिर चाइनीज कंपनी Xiaomi भारत में तहलका मचाने जा रही है। इस बार कंपनी लेकर आई है 6.44 इंच डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन Mi Max। Xiaomi के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने ट्वीट कर बताया है कि यह फोन भारत में 30 जून का लॉन्‍च होने जा रहा है। ट्विटर पर इस लॉन्‍चिंग की जानकारी देते हुए ह्यूगो बारा ने कहा है कि 30 जून को कुछ ऐसा लॉन्‍च हो सकता है जो आपके होश उड़ा दे।

पिछले महीने चीन में लॉन्‍च हुआ है एमआई मैक्‍स

Xiaomi भारत में लॉन्‍चिंग से पहले इस फोन को चीन में लॉन्‍च कर चुकी है। यहां कंपनी Xiaomi एमआई मैक्स के तीन वेरिएंट लॉन्च किए थे। कंपनी ने फिलहाल यह साफ नहीं किया है कि भारत में इसके कितने वेरिएंट लॉन्‍च किए जाएंगे। पिछला अनुभव देखा जाए तो चीन में कई मॉडल लॉन्‍च किए थे। लेकिन भारत में सिर्फ सबसे सस्‍ता वैरिएंट ही उतारा गया। अब यही उम्‍मीद एमआई मैक्‍स के साथ भी है। हो सकता है कि कंपनी सबसे सस्‍ता मॉडल भारत में पेश करे।

6.44 इंच डिस्‍प्‍ले के साथ आएगा ये फेबलेट

इस फोन में Xiaomi ने 6.44 इंच का डिस्‍प्‍ले दिया है। Xiaomi एमआई मैक्स फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच की है। यदि वेरिएंट के आधार पर बात की जाए तो एक वेरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर से लैस है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपये) है। 3 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर से लैस वर्ज़न 1,699 चीनी युआन (करीब 17,000 रुपये) में मिलता है। तीसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नपैड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला है। यह स्थानीय मार्केट में 1,999 चीनी युआन (करीब 20,500 रुपये) में उपलब्ध है।

श्याओमि रेडमी 3एस हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच पावर की बैटरी से है लैस

देश के 64 फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स को नहीं पता कैसे खत्‍म हो जाता है उनका इंटरनेट डेटा

Latest Business News