A
Hindi News पैसा गैजेट 6 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है iPhone से भी फास्‍ट Mi 6 स्‍मार्टफोन, 128 और 256GB के होंगे दो वैरिएंट

6 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है iPhone से भी फास्‍ट Mi 6 स्‍मार्टफोन, 128 और 256GB के होंगे दो वैरिएंट

6 फरवरी को Xiaomi दुनिया का सबसे फास्‍ट स्‍मार्टफोन Mi 6 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि इसमें लगा चिपसेट iPhone से भी ज्‍यादा फास्‍ट है।

6 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है iPhone से भी फास्‍ट Mi 6 स्‍मार्टफोन, 128 और 256GB के होंगे दो वैरिएंट- India TV Paisa 6 फरवरी को लॉन्‍च हो रहा है iPhone से भी फास्‍ट Mi 6 स्‍मार्टफोन, 128 और 256GB के होंगे दो वैरिएंट

नई दिल्‍ली। 6 फरवरी को Xiaomi दुनिया का सबसे फास्‍ट स्‍मार्टफोन Mi 6 लॉन्‍च करने की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि इस फोन में लगा चिपसेट iPhone से भी कहीं ज्‍यादा फास्‍ट है। पहले आई खबर के मुताबिक इसे 2017 की पहली छमाही में लॉन्‍च किया जाना था। एक प्रोटोटाइप Mi 6 के बेंचमार्क स्कोर को एक वीबो यूजर द्वारा साझा किया गया है। दावा किया गया है कि हैंडसेट को 210,329 रिकॉर्ड स्कोर मिले।

यह भी पढ़ें : ZTE ने लॉन्‍च किया दो रियर कैमरे वाला स्‍मार्टफोन ब्लेड वी8, CES में दिखाया इसका प्रीमियम डिजाइन

ये है Xiaomi Mi 6 में खास

  • Xiaomi Mi 6 में 10nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट इस्तेमाल किए जाने की संभावना है जिसे CES 2017 में लॉन्च किया गया।
  • यह क्वालकॉम का अब तक सबसे सक्षम चिपसेट है।
  • अगर वीबो यूजर के दावे को सही माना जाए तो Xiaomi Mi 6 को 210,329 का स्कोर मिला जो iPhone 7 Plus के 183,106 से ज़्यादा है।
  • एंड्रॉयड फोन की बात करें तो वनप्लस 3टी के स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर को अब तक का सर्वाधिक 163,578 का स्कोर मिला था।
  • गौर करने वाली बात है कि ANTUTU बेंचमार्क स्कोर से स्मार्टफोन की असली परफॉर्मेंस को आंका नहीं जा सकता।

तस्‍वीरों में देखिए 15,000 रुपए से कम कीमत के स्‍मार्टफोन्‍स

smartphones under 15k new

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

ऐसा दिखता है Mi 6

लीक हुई कुछ तस्‍वीरों से Mi 6 स्‍मार्टफोन के घुमावदार डिजाइन और आगे की तरफ एक होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर होने का खुलासा हुआ था। वहीं, वीबो के हवाले से एक चीनी टिप्सटर ने बताया कि Xiaomi Mi 6 काफी हद तक Mi Note 2 की तरह दिखता है लेकिन थोड़ा छोटा है। फोन को 128GB, 256GB वैरिएंट और ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर में लॉन्च किया जाएगा।

Latest Business News