A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस

Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस

Xiaomi ने एप्‍पल के आईफोन को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है। कंपनी अगले हफ्ते अपना नया स्‍मार्टफोन Mi 5एस लॉन्‍च करने की तैयारी में है।

Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस- India TV Paisa Xiaomi 27 सितंबर को लॉन्‍च करेगी Mi 5S, 256 GB मैमोरी से हो सकता है लैस

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एप्‍पल के आईफोन को कड़ी टक्‍कर देने की तैयारी कर ली है। कंपनी अगले हफ्ते अपना नया स्‍मार्टफोन Mi 5एस लॉन्‍च करने की तैयारी में है। यह कंपनी के मौजूदा फोन एमआई5 का अपग्रेडेड वर्जन होगा। फिलहाल Xiaomi ने आधिकारिक रूप से इसके फीचर्स की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि नए फोन में कंपनी 6 जीबी रैम और 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी जैसे धांसू फीचर्स भी देने की तैयारी में है।

Xiaomi ने लॉन्च की अमेजफिट स्मार्टवॉच, कीमत 8,100 रुपए

तस्वीरों में देखिए एमआई 5 स्मार्टफोन

XIAOMI MI5

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

चाइनीज वेबसाइट पर लीक फीचर्स के अनुसार Xiaomi एमआई 5एस में एक 5.5 इंच फुल एचडी स्क्रीन मिल सकती है। इस फोन में 64-बिट स्नैपड्रैगन 821 क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू दिया जा सकता है। फोन में 6 जीबी रैम हो सकता है। वहीं इस में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जा सकती है। इस स्मार्टफोन के एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारिक मीयूआई 8 रॉम पर चलनेकी उम्मीद है। यह फोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आएगा।

Xiaomi ने 10 कोर के प्रोसेसर के साथ लॉन्‍च किया Redmi Note 4

बताया जा रहा है कि इसमें 3,490 mAh की बैट्री होगी और यह फोन एल्यूमिनियम और ग्लास का बना होगा। जाहिर है यह Xiaomi के दूसरे स्मार्टफोन की तरह ही एंड्रॉयड पर बना MIUI पर ही चलेगा लेकिन यह मार्शमैलो बेस्ड होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया जा सकता है। इसमें आईफोन 7 की तरह टैक्टाइल होम बटन दिया जा सकता है।

Latest Business News