शाओमी की वेबसाइट से गायब हुआ एमआई ए1 स्मार्टफोन, पिछले साल सितंबर में हुआ था लॉन्च
शाओमी के खेमे से एक चौंकाने वाली खबर आई है। कंपनी ने लगता है अपने लोकप्रिय फोन एमआई ए1 की बिक्री बंद कर दी है। दरअसल कंपनी ने अपने एमआई ए1 स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है।
नई दिल्ली। शाओमी के खेमे से एक चौंकाने वाली खबर आई है। कंपनी ने लगता है अपने लोकप्रिय फोन एमआई ए1 की बिक्री बंद कर दी है। दरअसल कंपनी ने अपने एमआई ए1 स्मार्टफोन को अपनी वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि कंपनी की ओर से इसे बंद करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी ने अस्थाई रूप से इस फोन की बिक्री भारत में बंद कर दी है। वैसे कंपनी ने एक वेबसाइट को दिए गए बयान में कहा है कि फोन की बिक्री एक बार फिर से शुरू की जाएगी। लेकिन कंपनी की ओर से इसकी तारीख नहीं बताई गई है। आपको बता दें कि कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इस फोन को भारत के बाजार में लॉन्च किया था। यह गूगल के एंड्रॉयड वन पर आधारित कंपनी का पहला स्मार्टफोन था।
हालांकि पिछले कुछ दिनों से शाओमी के नए स्मार्टफोन एमआई 6एक्स के लॉन्च होने की खबरें भी आ रही थीं। यह फोन चीन में इस नाम से पेश किया जाएगा। चीन में इस फोन की लॉन्चिंग 25 अप्रैल को होनी है। वहीं जहां तक भारत जैसे दूसरे देशों का सवाल है वहां पर इस फोन को एमआई ए2 नाम से बेचा जाएगा। बता दें कि एमआई ए2 स्मार्टफोन शाओमी के एमआई ए1 का ही अपग्रेड वर्जन होगा। यह फोन भी एंड्रॉयड वन पर आधारित होगा।
शाओमी एमआई A1 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है। सुरक्षा के लिए इस पर 2.5डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन की एक प्रमुख खासियत इसका कैमरा है। फोन में आपको 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। एक एफ 2.2 अपर्चर वाला वाइड एंगल लेंस है और दूसरा एफ 2.6 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस। टेलीफोटो लेंस के कारण आपको 2एक्स ऑप्टिकल ज़ूम भी मिलेगा जो इस कीमत में गौर करने योग्य फीचर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंड्रॉयड वन आधारित इस फोन में एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा दिया गया था। जिसे हाल ही में ओरियो अपडेट मिला था। मी ए1 में 4जी वीओएलटीई के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ और 3.5 एमएम ऑडियो जैक हैं। फोन में पावर बैकअप के लिए 3080 एमएएच की बैटरी दी गई है।