नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने अपने नए स्मार्टफोन रेडमी के20 और के20 प्रो को भारत में लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनी ने बताया कि वह 15 जुलाई को इन दोनों फोन को भारतीय बाजार में पेश करेगी।
शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने ट्विट कर कहा कि मी फैंस, यहां आपके लिए बड़ी घोषणा हैं। रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को 6 हफ्ते के भीतर भारत में लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि भारत वास्तविक फ्लैगशिप किलर 2.0 का अनुभव हासिल करे। उन्होंने दावा किया कि रेडमी के20 और रेडमी के20 प्रो को पोको एफ2 और पोको एफ2 प्रो के रूप में रिब्रांडेड नहीं किया जाएगा। पहले आई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया था।
शाओमी ने पिछले हफ्ते चीन में रेडमी के20 और के20 प्रो को लॉन्च किया है, जहां रेडमी के20 के 6जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1999 युआन (लगभग 20,000 रुपए) है, वहीं इसके 6जीबी रैम+128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2099 युआन (लगभग 21,000 रुपए) है।
इन दोनों फोन में 6.39 इंच फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है, जो पॉप-अप सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। इसके स्टैंडर्ड वर्जन में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट होगा, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज होगी। फ्लैगशिप रेडमी के20 प्रो वर्जन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट होगा जो 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
Latest Business News