नई दिल्ली। Xiaomi ने बैजल-लेस डिसप्ले से लैस Mi MIX 2 स्मार्टफोन सितंबर में पहले चीन में लॉन्च किया था। पिछले महीने ही कंपनी ने 35,999 रुपए की कीमत पर इसे भारत में लॉन्च किया है। अब ऐसा लगता है कि Xiaomi ने iPhone X को टक्कर देने के लिए कमर कस ली है। कंपनी एक और नए बैजल-लैस डिसप्ले वाले स्मार्टफोन पर काम कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स पर भरोसा करें तो इस नए स्मार्टफोन को Xiaomi Mi MIX 2s का नाम दिया जाएगा। हाल ही में इस नए स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन देखी गई हैं, जिनमें ये देखने में लगभग iPhone X जैसा ही लगता है।
Xiaomi के इस नए स्मार्टफोन की तस्वीरें चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर लीक हुई हैं और सबसे पहले इनकी जानकारी GSMArena ने दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाओमी Mi MIX 2s वास्तव में इससे पहले लॉन्च हुए Xiaomi Mi MIX 2 का अपग्रेडेड वर्जन है। बात करें इन तस्वीरों की तो इनमें दिखाए गए स्मार्टफोन में बैजल-लैस डिसप्ले देखा गया ह।, इसके किनारों पर केवल पतले से बैजल्स देखने को मिलते हैं। वहीं इसमें फ्रंट पर टॉप पर फेस रिकग्निशन के लिए सेंसर्स, एक ईयरपीस स्पीकर, एक एंबियंट लाइट सेंसर और फ्रंट कैमरा आदि दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में भी अभी तक इसके अलावा कोई खास जानकारी इस स्मार्टफोन के बारे में नहीं मिल पाई है। दूसरी तरफ, इन तस्वीरों पर भी अभी पूरी तरह से भरोसा करना उचित नहीं होगा, क्योंकि अभी कंपनी की ओर से भी इस स्मार्टफोन को लेकर कोई जानकारी या आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें : Xiaomi ने फिर किया कमाल, चंद सेकेंड में Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite हुए आउट ऑफ स्टॉक
यह भी पढ़ें : स्मार्टफोन खरीदने का शानदार मौका, आसुस ने इस शानदार फोन के घटा दिए दाम
Latest Business News