A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

Xiaomi ने दावा किया है कि सिर्फ 45 दिन में कंपनी ने रेडमी नोट-4 की 10 लाख यूनिट्स बेची हैं। वो हर 4 सेकंड में एक रेडमी नोट-4 मोबाइल बेच रही है।

Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल- India TV Paisa Xiaomi का रेडमी नोट-4 है भारत में सबसे तेजी से बिकने वाला स्मार्टफोन, हर 4 सेकंड में बिका 1 मोबाइल

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने दावा किया है कि महज 45 दिन में कंपनी ने रेडमी नोट-4 की 10 लाख यूनिट्स बेच दी हैं। कंपनी का कहना है कि वो हर 4 सेकंड में एक रेडमी नोट-4 मोबाइल बेच रही है। आपको बता दें कि  Xiaomi ने 23 जनवरी को रेडमी नोट के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। सेल के पहले ही दिन पहले 10 मिनट में 2.5 लाख फोन बिक गए थे। आपको बता दें कि रेडमी नोट-4 फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर चुनिंदा दिनों में ऑनलाइन सेल के जरिए खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें :शाओमी के अब तक के सबसे पावरफुल स्‍मार्टफोन Mi 6 के होंगे तीन वैरिएंट, जानिए स्‍पेसिफिकेशंस और कीमतें

क्या है मोबाइल में खास

  • मेटल बॉडी वाले रेडमी नोट 4 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है।
  • जिससे आप साथ ही इसके रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • ये हल्का फोन है जिसका वेट सिर्फ 165 ग्राम है और इसे आप आसानी से अपनी पॉकेट में रख सकते हैं।
  • ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रेनो 5.6 जीपीयू दिया गया है।
  • इसकी इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
  • यह फोन हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है।
  • नोट 4 में 16/32/64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है इसकी मेमोरी को भी बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : सैमसंग ने गैलेक्सी सी9 प्रो किया लॉन्च, 6 जीबी रैम वाले स्मार्टफोन की कीमत 36,900 रुपए

ये है दमदार फीचर्स

  • रेडमी नोट 3 और नोट 4 दोनों में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्पले दी गई है।
  • जिसका स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है।
  • नोट 4 का डिस्प्ले 2.5डी ग्लास से कर्व्ड भी है।
  • रेडमी नोट 4 एंड्रॉएड मार्शमैलो 6.0 पर रन करता है जो शियोमी के लेटेस्ट प्लेटफॉर्म MIUI 8 पर बेस्ड है. वहीं नोट 3 MIUI 7 पर काम करता है। हालांकि अब इसके लिए भी MIUI 8 अपडेट आ गया है।
  • अगर कैमरे की बात की जाए तो Note4 के रियर में CMOS सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर, 77 डिग्री वाइड एंगल लेंस और डुअल टोन LED फ्लैश के साथ आएगा वहीं फ्रंट कैमरा 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ आएगा।
  • बैटरी की बात करें तो नोट 3 का 16 जीबी वैरिएंट 4000 एमएएच बैटरी के साथ आया था वहीं 32 जीबी मॉडल में 4050 एमएएच की बैटरी थी. वहीं नोट 4 में 4100एमएएच की बैटरी दी गई है।

Latest Business News