नई दिल्ली। शाओमी का सब-ब्रांड रेडमी अपना नया स्मार्ट फोन रेडमी 8ए भारत में 25 सितंबर को लॉन्च करेगा। ऑफिशियल ट्विटर हैंडल (@RedmiIndia) के मुताबिक, कंपनी इस सीरीज के फोन में 5000 एमएएच की बैटरी के साथ पतला बेजल देगी। दूसरी तरफ रेडमी 8ए लॉन्च से पहले कुछ स्पेसिफिकेशन के साथ फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हुआ है। रेडमी 8ए मार्केट में रेडमी 7ए की जगह लेगा।
रेडमी 8ए के संभावित दाम (Redmi 8A expected price)
लॉन्चिंग से पहले ही रेडमी 8A की कीमत लीक हो गई हैं। लीक रिपोर्टस के अनुसार रेडमी 8A भारत में तीन वेरिएंट के साथ पेश किया जाएगा, जिसकी कीमत 2GB + 16GB स्टोरेज मॉडल के लिए 6,499 रुपए, 3GB + 32GB मॉडल के लिए 6,999 रुपए और टॉप-इंड 4GB-64GB स्टोरेज मॉडल के लिए 8,999 रुपए होगी। इसके अलावा यूजर्स 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल कर पाएंगे। फिलहाल शाओमी ने अभी तक रेडमी 8ए के किसी अहम स्पेसिफिकेशन के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन, इंटरनेट पर रेडमी 8ए के कई स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं।
Redmi 8A के संभावित स्पेसिफिकेशन (Redmi 8A expected specifications)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी 8A में 6.217 इंच का HD प्लस डिस्प्ले होगा, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले पर पतले बेजेल्स के साथ फ्रंट में वॉटर-ड्रॉप स्टाइल नॉच होगा इसके अलावा डिस्प्ले पैनल के बारे में इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस देने का दावा है। इसमें MIUI 9 कस्टम स्किन की सुविधा दी गई है, जो एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित है। इसमें 2GHz में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। फोन का डाइमेंशन 156.3x75.4x9.4 मिलीमीटर है और वजन 190 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज से कंपनी इस फोन में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स देगी।
कंपनी का कहना है कि रेडमी 8ए से यूजर्स बेहतरीन सेल्फी ले पाएंगे। रेडमी 8ए के डुअल रियर कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन पर मल्टी टास्किंग भी स्मूथ होगी और बड़ी बैटरी फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस। रेडमी 8A में 5000mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 8A चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा।
Latest Business News