A
Hindi News पैसा गैजेट भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 3S, शुरुआती कीमत 7000 रुपए

भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 3S, शुरुआती कीमत 7000 रुपए

Chinese mobile phone maker company to launch Xiaomi Redmi 3S in india. it is expected to arrive next month. the starting price of this phone will be 7000 rs

भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 3S, शुरुआती कीमत 7,000 रुपए- India TV Paisa भारत में अगले हफ्ते लॉन्च हो सकता है Xiaomi Redmi 3S, शुरुआती कीमत 7,000 रुपए

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) जल्द ही भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन रेडमी 3एस लॉन्च करने वाली है। इस फोन को पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। एक रिपोर्ट में सामने आया है कि अगले हफ्ते इसे भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन के 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है। भारत में भी इस हैंडसेट के इसी कीमत में उपलब्ध होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें-  Xiaomi ने पेश किया सबसे पतला लैपटॉप Mi Notebook Air, एप्‍पल मैकबुक से होगी टक्‍कर

तस्वीरों में देखिए श्याओमि एमआई पैड2

Xiaomi mi pad 2

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

रेडमी 3एस के फीचर्स

  • रेडमी 3एस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
  • फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
  • यह स्मार्टफोन 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है।
  • इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
  • यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
  • रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  • फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
  • फोटो खींचने के लिए  फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
  • कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
  • फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
  • रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।

यह भी पढ़ें-  Intex ने लॉन्च किया एक्वा पावर एचडी 4जी स्मार्टफोन, कीमत 8,363 रुपए

Latest Business News