Xiaomi रेडमी नोट 3 खरीदने का मौका एक बार फिर, 2 बजे शुरू होगी दूसरी फ्लैश सेल
Xiaomi रेडमी नोट 3 की दूसरी फ्लैश सेल बुधवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस सेल में सिर्फ रजिस्टर्ड कस्टमर्स को मोबाइल खरीदने का मौका मिलेगा।
नई दिल्ली। अगर आप श्याओमी के नए स्मार्टफोन रेडमी नोट 3 को पिछली फ्लैश सेल में खरीदने से चूक गए थे तो आज फिर आपके लिए मौका है। Xiaomi रेडमी नोट 3 की दूसरी फ्लैश सेल बुधवार को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। इस सेल में सिर्फ उन्हीं कस्टमर्स को मोबाइल खरीदने का मौका मिलेगा जो www.mi.com/in या फिर ईकॉमर्स पोर्टल अमेजन पर रजिस्टर करवा चुके हैं। श्याओमी रेडमी नोट 3 की तीसरी सेल 23 मार्च को लगेगी। इससे पहले Xiaomi रेडमी की पहली सेल 9 मार्च को थी। जिसमें सिर्फ कुछ सेकेंड के भीतर सभी रेडमी फोन बिक गए थे। कंपनी ने 3 मार्च को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रेडमी नोट 3 गुरुवार को भारत में लॉन्च किया था।
एप्पल आईफोन 7 की लीक हुई तस्वीरें, कैमरे से लेकर एंटीना डिजाइन में हुए खास बदलाव
तस्वीरों में देखिए रेडमी नोट 3
Redmi Note 3
कीमत 9,999 से शुरू
यह दो वैरिएंट्स में उपलब्ध है। एक 16 जीबी का और दूसरा 32 जीबी का। 16 जीबी वाले वैरिएंट में 2 जीबी रैम है वहीं दूसरी ओर 32 जीबी वाले वैरिएंट में 3 जीबी रैम है। फुल मैटल बॉडी वाले रेड मी नोट थ्री के 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 9,999 रुपए रखी है। वहीं 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले फोन की कीमत 11,999 रुपए रखी गई है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका 16 मेगापिक्सल कैमरा है। इस फोन में कंपनी ने फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए ली ईको के सुपरफोन से होगा।
यह भी पढ़ें- 21 मार्च को आएगा एप्पल का नया आईफोन 5SE, लॉन्चिंग के बाद और घट सकती हैं 5S की कीमतें
ये हैं Xiaomi रेडमी नोट 3 के स्पेसिफिकेशंस
इस फोन में 4000 एमएएच पावर की बैटरी है। इसकी बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है यानि कि 50 फीसदी बैटरी 1 घंटे में चार्ज हो जाती है। रेडमी नोट 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है। फोन का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1280 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड बेस्ड ओपरेटिंग सिस्टम MIUI 7 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बनाया गया है। इसमें फिंगर प्रिंट सेंसर लगे हुए हैं, जिससे मात्र 0.3 सेकेंड में फोन को अनलॉक किया जा सकता है। श्याओमी के इस फोन में मीडियाटेक ऑक्टाकोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।