A
Hindi News पैसा गैजेट 6+64GB और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Poco M2, हुवावे ने पेश किया मेटपैड टी8 टैबलेट

6+64GB और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्‍च हुआ Poco M2, हुवावे ने पेश किया मेटपैड टी8 टैबलेट

पोको एम2 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिज्योल्यूशन 2340x1080 है।

xiaomi poco m2 smartphone launched in india - India TV Paisa Image Source : POCOM2 xiaomi poco m2 smartphone launched in india 

नई दिल्‍ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी के सब-ब्रांड पोको ने मंगलवार को भारत में अपना नया स्‍मार्टफोन पोको एम2 लॉन्‍च किया है। यह फोन मीडियाटेक हेलियो जी80 ओक्‍टाकोर प्रोसेसर और 6जीबी रैम से लैस है। इसकी शुरुआती कीमत 10,999 रुपए है। यह कीमत 64जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए है। दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज का है, जिसकी कीमत 12,499 रुपए है। दोनों डिवाइस 15 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

कंपनी का कहना है कि ये डिवाइस पिच ब्लैक और ब्रिक रेड कलर्स में उपलब्ध होंगे। पोको एम2 में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है और इसका रिज्योल्यूशन 2340x1080 है। इसका आस्पेक्ट रेश्‍यो 19.5:9 है। यह स्मार्टफोन 5000 एमएच बिल्टइन बैटरी से लैस है, जो 18वॉट फास्ट चार्जिग टेक्‍नोलॉजी के साथ आती है।

हुवावे ने लॉन्च किया मेटपैड टी8 टैबलेट

वहीं दूसरी ओर हुवावे ने भी मंगलवार को भारत में अपना मेटपैड टैबलेट लॉन्च किया। इसकी कीमत (वाईफाई वेरिएंट) 9,999 रुपए रखी गई है। साथ ही एलटीई वर्जन की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। कंपनी ने कहा है कि प्री ऑर्डर फेज के दौरान एलटीई वर्जन 9,999 रुपए के डिस्काउंट रेट पर उपलब्ध होगा।

प्री ऑर्डर फेज 8 सितंबर से 14 सितंबर तक होगा। मेटपैड टी8 ऑप्टिमाइज्ड ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस है। इसका मतलब यह है कि यूजर एप्‍स और ओपन एप्‍स के बीच आसानी से स्विच कर सकता है। यह डार्क मोड में भी उपलब्ध है। टैबलेट ईएमयूआई10 पर चलता है और इसमें चार प्री इंस्टाल्ड एप्‍स-रिकॉर्डर, कैमरा, मल्टीमीडिया और किड्स पैरेंटिंग हैं। इसमें 5100एमएएच की बैटरी लगी है, जो 588 घंटे का स्क्रीन ऑफ टाइम दे सकती है।

Latest Business News