नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एक नये स्मार्ट फोन को पेटेंट कराया है जिसमें वॉटरफॉल डिस्प्ले दिया गया है। पेटेंट को चीनी पेटेंट कार्यालय, CNIPA के साथ सितंबर 2019 में दर्ज कराया गया था और फिर इसके बाद इसे तीन अप्रैल को प्रकाशित किया गया था।
अब पेटेंट को विश्व बौद्धिक संपदा कार्यालय यानि WIPO के ग्लोबल डिजाइन डेटाबेस में शामिल किया गया है। नए यूआई के साथ यह स्मार्टफोन दोनों तरफ से एक वॉटरफॉल डिस्पले के साथ पेश किया गया है। दूसरे शब्दों में यह एक घुमावदार किनारों के साथ पेश किया गया है, जो कि पूरी तरह से साइड को कवर करता है। यह संभव है कि कंपनी का लक्ष्य Mi Mix Alpha के लिए एक सस्ता विकल्प तैयार करना हो।
इससे पहले कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ एक नए ड्यूअल डिस्पले स्मार्टफोन का भी पेटेंट कराया था। पेटेंट के मुताबिक, प्राइमरी डिस्प्ले अल्ट्रा-स्लिम बेजेल्स और ईयरपीस टॉप के साथ किसी भी अन्य फोन की तरह है। नए श्याओमी-पेटेंट वाले फोन पर सेकेंडरी डिस्प्ले साइज में छोटा है
Latest Business News