Xiaomi Mi5 और Redmi Note3 स्मार्टफोन आज से ओपन सेल में उपलब्ध
Xiaomi Mi5 and Redmi Note3 are available in open sale from today onwards. No registration or flash is required to buy these two smartphones
नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi के एमआई 5 स्मार्टफोन को आज से ओपन सेल के जरिए खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रेडमी नोट 3 भी अब बिना रजिस्ट्रेशन के उपलब्ध है। Xiaomi ने एमआई 5 को मार्च के आखिरी सप्ताह में लॉन्च किया था। अभी तक यह फोन कंपनी की वेबसाइट पर फ्लैश सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध था। यूजर्स एमआई 5 को जहां एक ओर mi.com से खरीद सकते हैं वहीं दूसरी ओर रेडमी नोट 3 mi.com, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और स्नैपडील पर खरीदारी के लिए उपलब्ध है। यह ऑफर स्टॉक खत्म होने तक चलेगा। कंपनी ने भारत में श्याओमि एमआई 5 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 24,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था।
श्याओमि एमआई 5 के फीचर्स
Xiaomi एमआई5 का डिजाइन शाओमी के एमआई नोट की तर्ज पर ही है लेकिन इसके पिछले हिस्से किनारे पहले से ज्यादा कर्व्ड हैं। फोन ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध होगा। यह Xiaomi का पहला फोन है जिसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428पीपीआई है। फोन का डाइमेंशन 144.5×69.2×7.25 मिलीमीटर और वज़न 129 ग्राम है। एमआई 5 में 3000 एमएएच की बैटरी है और यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 तकनीक को सपोर्ट करता है।
श्याओमि रेडमी नोट 3 के फीचर्स
रेडमी नोट 3 के रियर पैनल पर अल्ट्राफास्ट फिंगरप्रिंट स्कैनर लगा हुआ है। कंपनी रेडमी नोट 3 के नए वेरिएंट में हेक्सा-कोर स्नैपड्रैगन 650 1.4GHz और 1.8GHz पर चलने वाला टू कॉर्टेक्स-ए72 का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इसमें एंड्रॉयड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम है। साथ ही फोन में दो 4जी सिम कार्ड इस्तेमाल किए जा सकते हैं। फोटो खींचने के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया हुआ है।
तस्वीरों में देखिए श्याओमि रेडमी नोट3
Redmi Note 3
रेडमी नोट 3 का डाइमेंशन 150x76x8.65 मिलीमीटर है और वजन 164 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी एलटीई के अलावा ब्लूटूथ, 3जी, जीपीआरएस/ एज, जीपीएस, ग्लोनास, वाई-फाई और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स हैं।
यह भी पढ़ें- ग्रीनडस्ट पर शुुरू हुई Xiaomi रेडमी नोट 3 और YU यूफोरिया की सेल, मिल रहा है भारी डिस्काउंट
यह भी पढ़ें- अब सेल्फी लेकर कर सकते हैं म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट