A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किए लैपटॉप, जानिए स्‍पेसिफि‍केशंस और कीमत

Xiaomi ने भारत में लॉन्‍च किए लैपटॉप, जानिए स्‍पेसिफि‍केशंस और कीमत

मी नोटबुक 14 की भारत में कीमत 41,999 रुपए से शुरू होती है। इसके 256जीबी वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है।

Xiaomi Mi NoteBook, Mi NoteBook Horizon Edition laptops launched in India; check details- India TV Paisa Image Source : GOOGLE Xiaomi Mi NoteBook, Mi NoteBook Horizon Edition laptops launched in India; check details

नई दिल्‍ली। शाओमी ने भारत में गुरुवार को हाई-एंड लैपटॉप की मी नोटबुक सीरीज को लॉन्‍च किया है। कंपनी ने दो नए लैपटॉप को चार वेरिएंट में पेश किया है। यह हैं मी नोटबुक और मी नोटबुक हॉरीजन एडिशन। दोनों ही लैपटॉप में 14 इंच डिस्‍प्‍ले और पतले किनारे हैं। यह 90 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो के साथ आते हैं।

यह लैपटॉप 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर से संचालित होते हैं। शाओमी मी नोटबुक लैपटॉप का मुकाबला आसुस, एचपी, एसर और डेल के हाई-एंड अल्‍ट्राबुक्‍स के साथ होगा। यह सीरीज शाओमी द्वारा भारतीय बाजार में पेश किए गए पहले लैपटॉप हैं।  

लैपटॉप में 14 इंच डिस्‍प्‍ले है जो फुल एचडी 1920x1080 पिक्‍सल रेजोल्‍यूशन और 91 प्रतिशत स्‍क्रीन-टू-बॉडी रेश्‍यो के साथ आता है। इसमें एंटी-ग्‍लेयर डिस्‍प्‍ले है जो सीधे सूर्य की रोशनी में भी अच्‍छी तरह से देखने में सक्षम बनाता है। मी नोटबुक हॉरीजन एडिशन में 10वीं पीढ़ी का इंटेल कोर आई7 1051यू प्रोसेसर है। इसमें 8जीबीडीडीआर4 रैम है। मी नोटबुक में 512जीबी एसएसडी स्‍टोरेज है और यह नवीनतम विंडोज 10 के साथ आता है।  

लैपटॉप में स्‍टीरियो स्‍पीकर भी हैं। दो यूएसबी 3.1 पोर्ट और एक यूएसबी 2.0 पोर्ट है। इसके अलावा इसमें एचडीएमआई, 3.5एमएम और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी दिए गए हैं। मी लैपटॉप का वजन केवल 1.35 किग्रा है। इसमें 46एमएएच बैटरी है जो 65वॉट चार्जर के साथ आती है।  

मी नोटबुक 14 की भारत में कीमत 41,999 रुपए से शुरू होती है। इसके 256जीबी वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपए और 512जीबी वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपए है। एनविडिया ग्राफि‍क्‍स के साथ 512जीबी वेरिएंट की कीमत 47,999 रुपए है। हॉरीजन एडिशन में आई5 वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपए और आई7 वेरिंएट की कीमत 59,999 रुपए है। एचडीएफसी बैंक कार्ड के साथ लैपटॉप खरीदने वाले ग्राहकों को 2000 रुपए का कैशबैक मिलेगा। दोनों लैपटॉप की बिक्री 17 जून से शाओमी के ऑनलाइन प्‍लेटफॉर्म पर शुरू होगी। 

Latest Business News