बीजिंग। चीन की स्मार्टफोन निर्माता शाओमी ने यूरोप और चीन में दुनिया का पहला 108 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद अब इसे भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी की है। शाओमी ने यूरोप के बाजार में इस फोन को मी नोट 10 के नाम से और चीन के बाजार में मी सीसी9 प्रो के नाम से लॉन्च किया है। गिज्मोचाइना ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि शाओमी जनवरी 2020 के दौरान मी नोट 10 को भारत में लॉन्च करेगी।
कंपनी एक अंतरराष्ट्रीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है। इस प्रतियोगिता के नियम व शर्तों के मुताबिक, विजेता को 46,832 रुपए मूल्य वाला मी नोट 10 स्मार्टफोन पुरस्कार के रूप में प्रदान किया जाएगा। हालांकि इसमें अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह अंतिम कीमत है या सिर्फ यूरोप मॉडल के आधार पर एक केवल सांकेतिक मूल्य है।
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मी नोट 10 में 6.47 इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले होगा, जिसमें फिंगरप्रिंट रीडर इनबिल्ट होगा। इसके वाटरड्रॉप नॉच के टॉप पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
मी नोट 10 में पेंटा कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा इसमें 20 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा, 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर, एक सेकेंडरी 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है।
यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट द्वारा संचालित है और यह 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इस डिवाइस में 5260 एमएएच की एक बड़ी बैटरी है जो 30 वॉट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगी।
Latest Business News