नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi के हाल ही में लॉन्च हुए फैबलेट Mi Max ओपन सेल में उपलब्ध है। इस फैबलेट को कंपनी के ऑनलाइन रिटेल पार्टनर अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, पेटीएम, स्नैपडील और टाटा क्लिक पर से खरीदा जा सकता है। Xiaomi Mi Max की मेटल बॉडी है। Mi Max सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।
तस्वीरों में देखिए बड़ी स्क्रीन वाले स्मार्टफोन
Big Screen Phone
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
IndiaTV Paisa
पिछले महीने जून के अंत के में कंपनी ने एमआई मैक्स के लॉन्चिंग इवेंट में कहा था कि यह फैबलेट 13 जून से ओपन सेल में उपलब्ध हो जाएगा। इच्छुक ग्राहक इस बिना किसी रजिस्ट्रेशन के खरीद पाएंगें। भारत में फिलहाल श्याओमि मी मैक्स के 3 जीबी रैम/ 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट से लैस वेरिएंट बेचा जा रहा है। कंपनी ने इसकी कीमत 14,999 रुपये रखी है। इसके एक वेरिएंट 3 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 650 प्रोसेसर वाले वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज और स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर वाला वेरिएंट 19,999 रुपये में मिलेगा।
Xiaomi फैबलेट के फीचर्स
- Xiaomi Mi Max फैबलेट में 6.44 इंच का डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है।
- इसकी मोटाई 7.5 मिलीमीटर है।
- यह एक डुअल सिम डुअल स्टैंडबाय फैबलेट है।
- हैंडसेट का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
- 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करने वाले Xiaomi Mi Max फैबलेट की बैटरी 4850 एमएएच पावर की है।
- इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
यह भी पढ़ें- बड़ी स्क्रीन, जबर्दस्त RAM और शानदार कैमरा, ये हैं 20,000 से 30,000 रुपए कीमत वाले स्मार्टफोन
यह भी पढ़ें- कम बजट में बेहतरीन पर्फोर्मेंस, ये हैं 15000 से कम कीमत वाले दमदार स्मार्टफोन
Latest Business News