A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi Mi 2 Note 25 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

Xiaomi Mi 2 Note 25 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

Xiaomi to lainch MI 2 note on july 25

Xiaomi Mi 2 Note 25 जुलाई को हो सकता है लॉन्च- India TV Paisa Xiaomi Mi 2 Note 25 जुलाई को हो सकता है लॉन्च

नई दिल्ली। चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि अपना अगला वेरिए एमआई नोट 2 को 25 जुलाई को लॉन्च करेगा। कंपनी ने हाल ही में इसका टीजर भी पेश किया था। चीन की वेबसाइट गिज़्मोचाइना की रिपोर्ट में इसके फीचर्स सामने आए हैं। इसकी कीमत 2,499 चीनी युआन (25,206 रुपए) होने की जानकारी दी गई है।

श्याओमि एमआई नोट 2 के फीचर्स

श्याओमि एमआई नोट 2 में 5.7 इंच का डिस्प्ले, 6 जीबी रैम और स्नैपड्रैगन चिपेसट से होगा। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक एमआई नोट 2 के तीन वेरिएंट लॉन्च किए जाएंगे।

चीन के एक वीबो टिप्सटर ने दावा किया है कि शाओमी मी नोट 2 के 4 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2,499 चीनी युआन (करीब 25,000 रुपये) और 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 30,000 रुपये) होगी। टॉप एंड वेरिएंट 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा और इसकी कीमत 3,499 चीनी युआन (करीब 35,000 रुपये) होगी।

अब तक सामने आईं जानकारियों से पता चलता है कि एमआई नोट 2 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे, 4000 एमएएच पावर की बैटरी, फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3डी टच डिस्प्ले होंगे।

आपको बता दें श्याओमि ने फिलहाल इस स्मार्टफोन के किसी भी फीचर की पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें- बड़ी स्‍क्रीन, जबर्दस्‍त RAM और शानदार कैमरा, ये हैं 20,000 से 30,000 रुपए कीमत वाले स्‍मार्टफोन

यह भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया Mi Max स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 14,999 रुपए

Latest Business News