नई दिल्ली। वैश्विक स्मार्टफोन ब्रांड शाओमी ने घोषणा की है कि वह आगामी स्मार्टफोन एमआई 11 लाइट को 22 जून को भारत में तीन रंगों में लॉन्च करेगी। कंपनी ने कहा कि स्मार्टफोन टस्कनी कोरल, जैज ब्लू, विनाइल ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। शाओमी इंडिया ने ट्विटर पर लिखा, ये रंग इटली के एक क्षेत्र, संगीत शैली और फोनोग्राफिक रिकॉर्ड से प्रेरित हैं।
चीन में शाओमी एमआई 11 लाइट 8जीबी प्लस 128 जीबी की कीमत 2,299 युआन (लगभग 26,415 रुपये) और 8जीबी प्लस 256 जीबी की कीमत 2,599 युआन (29,860 रुपये) है।
वीवो वी21ई 5जी भारत में 24,990 रुपये मूल्य के साथ होगा लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन ब्रांड वीवो भारत में अपना आगामी स्मार्टफोन वीवो वी21ई 5जी 24,990 रुपये में लॉन्च कर सकती है। जिग्मोचाइना ने रविवार को टिप्सटर का हवाला देते हुए बताया कि स्मार्टफोन के 24 जून को देश में 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की संभावना है।
वीवो वी21ई 5जी माइक्रोसाइट से पता चला है कि यह एक स्लिम और ट्रेंडी डिजाइन वाला होगा। 5जी-सक्षम फोन के सामने के दृश्य से पता चलता है कि इसमें वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और आकर्षक डिजाइन है। स्मार्टफोन में 6.44-इंच का अमोल्ड पैनल हो सकता है जो एफएचडी प्लस रेजोल्यूशन देता है। इसमें 32एमपी का फ्रंट कैमरा है और इसके रियर कैमरा सेटअप में 8एमपी अल्ट्रावाइड स्नैपर के साथ 64एमपी का प्राइमरी लेंस है।
Latest Business News