A
Hindi News पैसा गैजेट It's Mi: जल्‍द भारत में भी लॉन्‍च होगा श्‍याओमी Mi 5, ये हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स

It's Mi: जल्‍द भारत में भी लॉन्‍च होगा श्‍याओमी Mi 5, ये हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स

श्‍याओमी के नए फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Mi 5 को भारत खरीदने के लिए आपको ज्‍यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। एमआई5 चीन में एक मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा।

It’s Mi: जल्‍द भारत में भी लॉन्‍च होगा श्‍याओमी Mi 5, ये हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स- India TV Paisa It’s Mi: जल्‍द भारत में भी लॉन्‍च होगा श्‍याओमी Mi 5, ये हैं इस फोन की कीमत और फीचर्स

नई दिल्‍ली। चाइनीज कंपनी श्‍याओमी के नए फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन Mi 5 को खरीदने के लिए आपको ज्‍यादा इंतजार करने की जरूरत नहीं है। कंपनी ने इस फोन का हाल ही में मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस और चीन के बीजिंग में आयोजित एक लॉन्च इवेंट में इस फोन का प्रदर्षित किया है। Mi 5 चीन में एक मार्च से मिलना शुरू हो जाएगा। लेकिन शाओमी ने अभी तक इस स्मार्टफोन के चीन के बाहर बिकने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। टेकक्रंच वेबसाइट के अनुसार श्‍याओमी जल्‍द ही भारत से दूसरे ग्‍लोबल मार्केट में इस फोन का लॉन्‍च करेगी।

3 मार्च को भारत में आएगा श्‍याओमी रेडमी नोट 3, 10 हजार रुपए से कम हो सकती है कीमत

तस्‍वीरों में देखिए श्‍याओमी का नया Mi5

XIAOMI MI5

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

श्‍याओमी Mi 5 में है सबसे तेज प्रोसेसर

श्‍याओमी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को बाजार में पहले स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के तौर पर पेश किया है। कंपनी के मुता‍‍बिक यह सबसे तेज प्रोसेसर है। कंपनी ने श्‍याओमी एमआई5 को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है। एमआई5 के स्टैंडर्ड एडिशन में 3 जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज, हाई वेरिएंट में 3जीबी की एलपीडीडी4 रैम और 64 जीबी स्टोरेज जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है। स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत करीब 21 हजार रुपये (1,999 चीनी युआन), हाई वेरिएंट की कीमत करीब 24 हजार रुपये (2,999 चीनी युआन) जबकि एक्सक्लूसिव एडिशन की कीमत लगभग 28 हजार रुपये (2,699 चीनी युआन) रखी गई है।

विवादों में घिरी रिंगिंग बेल्स, सरकार ने कहा फ्रीडम 251 का ‘मेक इन इंडिया’ से कोई लेना-देना नहीं

ये हैं इस फोन की खासियत

शाओमी एमआई5 का डिजाइन शाओमी के एमआई नोट की तर्ज पर ही है लेकिन इसके पिछले हिस्से किनारे पहले से ज्यादा कर्व्ड हैं। फोन ब्लैक, व्हाइट, गोल्ड और रोज कलर में उपलब्ध होगा। यह शाओमी का पहला फोन है जिसमें फिजिकल होम बटन के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर है। दो नैनो डु्अल सिम सपोर्ट के साथ इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की डेनसिटी 428पीपीआई है। एड्रेनो 530 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। फोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस, एलईडी फ्लैश और सोनी आईएमएक्स298 कैमरा सेंसर के साथ 16 मेगापिक्सल है।

Latest Business News