A
Hindi News पैसा गैजेट iPhone से भी पतला टीवी लाने की तैयारी में Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

iPhone से भी पतला टीवी लाने की तैयारी में Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

अमेरिका के लॉस वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में श्याओमी (Xiaomi) ने अपनी पतला TV और वाई-फाई राउटर के साथ धमाकेदार शुरुआत की है।

iPhone से भी पतला TV लाने की तैयारी में जुटी Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स- India TV Paisa iPhone से भी पतला TV लाने की तैयारी में जुटी Xiaomi, होंगे ये जबरदस्त फीचर्स

नई दिल्ली। अमेरिका के लास वेगस में चल रहे कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में श्याओमी (Xiaomi) ने iPhone से भी पतला TV  के साथ धमाकेदार शुरुआत की है। खास बात यह है कि श्याओमी के ये दोनों डिवाइसेज कोई स्मार्टफोन नहीं हैं बल्कि कंपनी ने Mi TV 4 को इस शो में पेश किया। यह टीवी 49-इंच है। साथ ही, इसे 65 इंच वेरिएंट में भी पेश किया गया है। इस टीवी की सबसे ज्यादा चर्चा  साइज व अपग्रेडेबिलिटी की खूबियों को लेकर हो रही है।

ये हैं टीवी की खूबियां

  • टीवी फ्रेमलस डिजाइन में है, और सिर्फ मोटाई महज 4.9mm है।
  • इतना ही नहीं, यह iPhone 7 से भी पतली है।
  • कंपनी की तरफ से यह पहली टीवी है, जिसमें प्रीमियम डोल्बी ATMOS ऑडियो सेटअप है।
  • इसमें मदरबोर्ड को बाद में अपग्रेड भी किया जा सकता है।

तस्‍वीरों में देखिए सैमसंग का डुअल स्‍क्रीन फोन

samsung dual screen phone

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

क्या टीवी की कीमत

  • इस टीवी की कीमत $2000 (लगभग 1,36,000 रुपए) होगी। कंपनी का कहना है कि बिना डोल्बी ATMOS के इसकी कीमत $500 कम (लगभग 102,000 रुपए) होगी।

कंपनी ने लॉन्च किए वाई-फाई राउटर

  • श्याओमी ने वाई-फाई राउटर – Mi Router HD का भी ऐलान किया है।
  • यह दो वर्संस में उपलब्ध रहेगा।
  • पहला 1टीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत $200 (लगभग 13,500 रुपये) व दूसरा 8 टीबी स्टोरेज $500 (लगभग 34,000 रुपये) होगी।
  •  इस राउटर में चार ऐंटेना होंगे।

Latest Business News