Xiaomi ने लॉन्च किए दो नए Redmi लैपटॉप, ये हैं कीमत और स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने ये लैपटॉप redmibook pro 14 और redmibook pro 15 नाम से लॉन्च किए हैं।
चीनी टेक्नालॉजी कंपनी शाओमी (Xiaomi) स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमाने के बाद अब लैपटॉप के बाजार में नजरें गड़ाए है। इस बीच कंपनी ने अपने सब ब्रांड रेडमी के तहत दो नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कंपनी ने ये लैपटॉप redmibook pro 14 और redmibook pro 15 नाम से लॉन्च किए हैं। फिलहाल कंपनी ने इसे चीन में लॉन्च किया है। इसके अलावा शाओमी ने रेडमी एयरडॉट्स 3 भी लॉन्च किए हैं। रेडमीबुक का डिजाइन एपल मैकबुक प्रो की तरह ही है. इसमें आपको फिंगप्रिंट सेंसर दिया गया है।
RedmiBook Pro 14 की कीमत 4,699 चीनी युआन रखी गई है। Intel Core i5 + Intel Xe ग्राफ़िक्स वेरिएंट वाले इस लैपटॉप की भारतीय मुद्रा में कीमत लगभग 53,000 रुपये है। लेकिन यह पहली सेल के दौरान 4,499 चीनी युआन(लगभग 50,800 रुपये) की रियायती कीमत पर उपलब्ध होगा। RedmiBook Pro 14 Intel Core i5 + Nvidia GeForce MX450 ग्राफिक्स के साथ 5,299 चीनी युआन (लगभग 59,800 रुपये) में उपलब्ध है। वहीं Intel Core i7 + Nvidia GeForce MX450 ग्राफिक्स मॉडल 5,999 चीनी युआन(लगभग 67,600 रुपये) में में आता है।
वहीं इंटेल कोर i5+ इंटेल Xe ग्राफिक्स वेरिएंट को 56.500 रुपए में लॉन्च किया गया है तो वहीं इंटेल कोर i5+ Nvidia GeForce MX450 ग्राफिक्स को 62,000 रुपए में लॉन्च किया गया है। जबकि i7+ Nvidia GeForce MX450 ग्राफिक्स को 71,100 रुपए में लॉन्च किया गया है। रेडमी ने यहां एयरडॉट्स 3 की कीमत 2200 रुपए रखी है।
पढ़ें- Good News: पेट्रोल-डीजल की कीमत हो सकती है आधी! सरकार उठाएगी ये कदम?
पढ़ें- LPG तीसरी बार हुई महंगी, फरवरी में 75 रुपये बढ़ी कीमतें
फीचर्स
रेडमीबुक प्रो 14 में 14 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉल्यूशन 2,560×1,600 पिक्सल्स का है। इसमें आपको 88.2 स्क्रीन टू बॉडी रेशियो मिलता है। रेडमीबुक में 11वां जनरेशन कोर i7- 1165G7 प्रोसेसर लगा हुआ है जो 16 जीबी DDR4 डुअल चैनर रैम के साथ आता है। वहीं रेडमी 15 प्रो में 15.6 इंच का डिस्प्ले है जिसका रेजॉल्यूशन 3,200×2,000 पिक्सल्स का है. ये 89.1 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो के साथ आता है। लैपटॉप में 11वां जनरेशन इंटेल कोर i7- 11370H प्रोसेसर लगा हुआ है। लैपटॉप 16 जीबी DDR4 डुअल चैनल रैम के साथ आता है।