नई दिल्ली। चाइनीज़ टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी ने स्मार्टफोन बाजार पर कब्जा जमाने के बाद अब एलईडी कारोबार पर नज़र गड़ा ली हैं। कंपनी ने पिछले महीने एमआई एलईडी टीवी 4 को 39999 रुपए कीमत के साथ भारत में लॉन्च किया था। अब कंपनी दो और सस्ते टीवी लेकर आई है। कंपनी ने अब एमआई एलईडी टीवी 4ए लॉन्च किया है। शाओमी ने इसके 32 इंच और 43 इंच के वेरिएंट पेश किए हैं। 32 इंच के एमआईटीवी 4ए की कीमत 13999 रुपए है। वहीं 43 इंच के टीवी की कीमत 22999 रुपए है।
कंपनी इन एलईडी टीवी की बिक्री ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन माध्यम पर भी शुरू करेगी। टीवी की बिक्री 13 मार्च को शुरू होगी। ये टीवी फ्लिपकार्ट और एमआई.कॉम पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। वहीं ऑफ लाइन मार्केट में ये टीवी एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे। लॉन्चिंग के साथ कंपनी खास ऑफर भी दे रही है। इन टीवी के साथ जियोफाई कनेक्शन लेने पर ग्राहकों को 2200 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक भी मिल रहा है।
इस टीवी के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो शाओमी एमआई एलईडी टीवी 4ए के दोनों आकार के मॉडल में माली-450 एमपीएमपी5 जीपीयू मिलेगा। इसके साथ ही 1.5GHz का क्वाड-कोर एमलॉजिक प्रोसेसर भी दिया गया है। शाओमी के इन टीवी में 1जीबी की रैम है। वहीं इसकी इंटरनल स्टोरेज क्षमता 8 जीबी की है। 43-इंच का मॉडल फुल एचडी डिस्प्ले के साथ आता है जिसका व्यूइंग एंगल 178-डिग्री और कॉन्ट्रास्ट रेट 3000:1 है।
32-इंच मॉडल में एचडी डिस्प्ले है। कनेक्टिविटी के लिए 43-इंच मॉडल में 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 3 यूएसबी पोर्ट्स, ब्लूटूथ 4.2, वाईफाई, इथरनेट पोर्ट आदि हैं। वहीं दूसरी ओर 32-इंच मॉडल 3 एचडीएमआई पोर्ट्स, 2 यूएसबी पोर्ट्स, एवी, इथरनेट आदि के साथ आता है। इन दोनों ही टीवी के साथ Mi रिमोट कंट्रोल मिलता है जिसमें कि 11 बटन वाला यूनीक डिजाइन दिया गया है।
Latest Business News