शाओमी ने लॉन्च कर दिए 3 सस्ते स्मार्ट टीवी, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशंस
स्मार्टफोन बाजार में अपना दबदबा कायम करने के बाद अब शाओमी अपना पूरा ध्यान स्मार्ट टीवी सेगमेंट पर फोकस कर दिया है। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में 3 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं।
नई दिल्ली। स्मार्टफोन बाजार में अपना दबदबा कायम करने के बाद अब शाओमी अपना पूरा ध्यान स्मार्ट टीवी सेगमेंट पर फोकस कर दिया है। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार यानि कि चीन में 3 नए स्मार्ट टीवी लॉन्च किए हैं। ये टीवी 32 इंच से लेकर 55 इंच के बीच के हैं। इन स्मार्ट टीवी के नाम एमआई टीवी 4C, एमआई टीवी 4X और एमआई टीवी 4S हैं। कंपनी ने इन स्मार्टटीवी की कीमत (भारतीय मुद्रा में) 10,600 रुपए से लेकर 35,100 रुपए के बीच है। इन टीवी की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है, बिक्री 31 मई तक शुरू होगी। आइए जानते हैं कि कितने शानदार हैं शाओमी के ये शानदार टीवी।
एमआई टीवी 4C
कंपनी ने जिन 3 स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है, यह उनमें सबसे छोटा है। यह टीवी 32 इंच कर है। चीन में कंपनी ने इसकी कीमत 999 चीनी युआन रखी है। यह भारत मुद्रा में करीब 10,600 रुपए होगी। इसमें एचडी पैनल दिया गया है जो कि इस टीवी को 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। टीवी में एआरएम एडवांस्ड मल्टी-कोर प्रोसेसर है, साथ ही इस टीवी में 1 जीबी रैम, 4 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से एमआई टीवी 4C में दो एचडीएमआई पोर्ट, एवी पोर्ट, यूएसबी पोर्ट, एथरनेट पोर्ट सपोर्ट है।
शाओमी एमआई टीवी 4S
शाओमी ने एमआई टीवी 4S को दो साइज में पेश किया है। यह टीवी 43 इंच और 55 इंच वेरिएंट में आया है। 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 1,799 चीनी युआन रखी गई है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 19,100 रुपए है। इसमें 4के अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले है। टीवी में यूज़र को मिलेगा क्वाड-कोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी का स्टोरेज। 55 इंच वाले वेरिएंट में 2 जीबी रैम, 8 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है। इसकी कीमत 3,299 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 35,100 रुपए होगी। दोनों वेरिएंट में वाई-फाई, ब्लूटूथ व पर्याप्त कनेक्टिविटी के विकल्प मौज़ूद हैं।
शाओमी एमआई टीवी 4X
यह टीवी 55 इंच आकार में पेश किया गया है। एमआई टीवी 4एक्स की कीमत 2,799 चीनी युआन है। भारतीय मुद्रा में यह कीमत करीब 29,800 रुपए होगी। पैचवॉल आधारित यह टीवी 4के एचडीआर क्षमताओं से लैस है। साथ ही इसमें एआई से लैस वॉयस रिकग्निशन सिस्टम, पतले बेज़ल, डोल्बी ऑडियो, 64 बिट का क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। साथ देंगे 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी होगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन 3 एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट के साथ आया है।