A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

Xiaomi ने चीन के बाजार में स्‍नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर और 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया किया है। इसकी कीमत 9,000 रुपए से भी कम है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया 4100 mAh की बैटरी वाला Redmi 4X, कीमत 9,000 रुपए से भी कम

नई दिल्‍ली। चीन की स्‍मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने Redmi सीरीज में अपना नया हैंडसेट Redmi 4X चीन में लॉन्‍च कर दिया है। इसके 2GB रैम और 16GB स्‍टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 699 चीनी युआन (लगभग 6,800 रुपए) है। वहीं 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 8,800 रुपए) है। यह फोन चेरी पिंक, शैंपेन गोल्ड और मैट ब्लैक कलर वेरिएंट में आता है।

यह भी पढ़ें :मेड इन इंडिया होंगे नोकिया के नए एंड्रॉयड फोन, जून में इन्‍हें किया जाएगा लॉन्‍च

फीचर्स और स्‍पेसिफिकेशंस

  • Redmi 4X में यूनिबॉडी मेटल डिजाइन दिया गया है।
  • इस फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर है।
  • इसकी बैटरी 4100 mAh की है जिससे 15 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक टाइम, 2 दिन तक टॉक टाइम और 18 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है।

तस्‍वीरों में देखिए 9,000 रुपए से कम कीमत और दमदार बैटरी वाले 4G स्‍मार्टफोन्‍स

Smartphones With 3000 battery under Rs 9000

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

स्‍क्रीन और स्‍टोरेज

  • इसमें 5 इंच (1280 x 720 पिक्सल) रिजोल्यूशन वाला एचडी 2.5D कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले दिया गया है।
  • फोन में 1.4 GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर है और ग्रफिक्स के लिए एड्रेनो 505 GPU दिया गया है।
  • यह फोन 2GB रैम और 3GB रैम वैरिएंट में मिलेगा।
  • फोन में 16GB और 32GB स्टोरेज वैरिएंट होगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :Airtel ने देशभर में खत्‍म की रोमिंग, कॉल्‍स, SMS और डाटा के लिए 1 अप्रैल से नहीं देना होगा चार्ज

कैमरा

  • Redmi 4X में अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13MP का रियर कैमरा दिया गया है।
  • इस फोन में अपर्चर एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5MP का फ्रंट कैमरा है। यह फोन MIUI 8 पर चलता है।
  • Redmi 4X में हाइब्रिड डुअल सिम की व्‍यवस्‍था है। फोन में इन्फ्रारेड सेंसर भी दिया गया है।
  • इसका डाइमेंशन 139.24×69.96×8.65 मिलीमीटर और वजन 150 ग्राम है।
  • कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G VoLTE के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2 और GPS जैसे फीचर दिए गए हैं।

Latest Business News