श्याओमि रेडमी 3एस हुआ लॉन्च, 4100 एमएएच पावर की बैटरी से है लैस
मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि ने चीन में रेडमी 3एस लॉन्च कर दिया है। यह फोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली। मोबाइल निर्माता कंपनी श्याओमि ने चीन में रेडमी 3एस लॉन्च कर दिया है। यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में उपलब्ध होगा। 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 7,000 रुपये) और 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) होगी। इस फोन की बिक्री गुरुवार को शुरु होगी और इसे mi.com से खरीदा जा सकता है। फिलहाल कंपनी ने चीन के अलावा अन्य देशों में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में मिलेगा।
तस्वीरों में देखिए पावरफुल बैटरी वाले स्मार्टफोन
powerful battery smartphones new
रेडमी 3एस के फीचर्स
- रेडमी 3एस में 5 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले स्क्रीन है जिसका रेजोल्यूशन 720×1280 पिक्सल है।
- फोन में 1.1 GHz का ऑक्टा कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है।
- इसकी फोन की स्टोरेज को 128 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
- यह एक डुअल-सिम हैंडसेट (माइक्रो+नैनो) हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आता है इसमें दूसरा सिम स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी काम करता है।
- रेडमी 3एस में एंड्रॉयड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम है।
- फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू है।
- फोटो खींचने के लिए फोन में एलईडी फ्लैश सहित 13 मेगापिक्सल का रियर और सेल्फी क्लिक करने के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4जी, वाई-पाई, जीपीआरएस/ईडीजीई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, ब्लूटूथ, ग्लोनास, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर हैं।
- फोन को पावर देने के लिए 4100 एमएएच की बैटरी है।
- रेडमी 3एस का डाइमेंशन 139.3×69.6×8.5 मिलीमीटर और वजन 144 ग्राम है।
यह भी पढ़ें- माइक्रोमैक्स के लिए कठिन चीन का रास्ता, दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी बनने का लक्ष्य कठिन
यह भी पढ़ें- देश के 64 फीसदी स्मार्टफोन यूजर्स को नहीं पता कैसे खत्म हो जाता है उनका इंटरनेट डेटा