Xiaomi ने लॉन्च की क्यूआई इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग बाइक, कीमत 30,000 रुपए
Chinese company Xiaomi launches it's first ever QI electronic folding bike. it is priced for 299 yuan.
नई दिल्ली। मोबाइल फोन निर्माता कंपनी श्याओमि (Xiaomi) ने चीन में अपनी पहली इलेक्ट्रिक साइकिल पेश की है। इस साइकिल का नाम क्यूआई इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग बाइक है। कंपनी ने इसकी कीमत 2,999 चीनी युआन यानि कि 30,000 रुपए रखी है। कंपनी ने इस साइकिल की अन्य देशों में उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
श्याओमि ने लॉन्च इवेंट में कहा कि यह सिर्फ एक ‘स्मार्टफोन कंपनी’ नहीं बल्कि एक ‘टेक्नोलॉजी कंपनी’ है। कंपनी पहले से स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से लेकर वाटर प्यूरिफायर और टीवी तक के मार्केट पर अपनी पकड़ बना चुकी है।
तस्वीरों में देखिए श्याओमि एमआई पैड 2
Xiaomi mi pad 2
इस क्यूआई इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग बाइक को कार्बन फाइबर से बनाया गया है। इसमें कई सेंसर्स भी मौजूद हैं। इसका वजन 7 किलोग्राम है। कंपनी ने साइकिल की तारीफ करते हुए कहा कि इसे रेड डॉट डिजाइन अवार्ड 2016 से नवाजा गया है। कंपनी दावा करती है कि यह वाइक फोल्ड करके कार में भी रखी जा सकती है।
इस साइकल को पेश करते समय कमपनी का कहना है कि “क्यूसाइकिल कोई साधारण बाइसकिल नहीं है।“ इसमें इंटिग्रेटेड इलेक्टिरिक मोटर दी गई है जिसकी मदद से आगे बढ़ा सकते हैं। क्यूसाइकिल में 250Watt 360Volt की इलेक्ट्रिक मोटर है। चालक को पेडल-पावर देने के लिए यह टॉर्क मेजरमेंट मेथड (टीएमएम) का इस्तेमाल करती है।
क्यूआई इलेक्ट्रॉनिक फोल्डिंग बाइक में पैनासोनिक 18650 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे साइकिल को 45 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। कंपनी के मुताबिक यह क्यूसाइकिल बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम (बीएमएस) के साथ आती है जो एक इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम है जिससे रीचार्जेबल बैटरी को मैनेज किया जाता है। यह इसके सेफ ऑपरेटिंग एरिया के बाहर ऑपरेट करने से सुरक्षा देता है। इसके साथ ही यह सिस्टम स्टेट मॉनीटरिंग, सैकेंडरी डाटा कैलकुलेशन, डाटा रिपोर्टिंग और एनवायरोमेंट को कंट्रोल करने जैसे काम भीकरता है।
श्याओमि ने बताया कि क्यूआईसाइकिल की बैटरी खत्म होने के बाद शिमानो गियर शिफ्टर की मदद से पैडल किया जा सकता है। कंपनी ने बताया कि उसकी मदद से फिटनेस से जुड़े फैक्टर्स जैसे कैलरी बर्न होना, तय की गई दूरी और साइकिल चलाने की गति को माप सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Xiaomi Mi Max के लीक हुए फीचर्स, जून के आखिरी हफ्ते में हो सकता है लॉन्च
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने लॉन्च किया Redmi 3X, 4100mAh पावर की बैटरी से है लैस