Xiaomi ने लॉन्च की Mi प्रोटेक्ट सर्विस
Xiaomi launches Mi Protect service. This service will protect your phone screen. For the first week of april it will cost 499 INR to users.
नई दिल्ली। स्मार्टफोन यूजर्स को हमेशा अपने फोन के गिरकर टूटने या पानी में भीगने का डर सताता रहता है। यही ध्यान में रखते हुए चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi ने एमआई प्रोटेक्ट सर्विस लॉन्च की है। यह सर्विस खरीदने पर यूजर्स को डोर टू डोर फोन पिकअप, रिपेयरिंग और ड्रॉप की सर्विस मिलेगी। कंपनी ने इस सर्विस को अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन एमआई 5 के साथ लॉन्च किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 699 रुपए तय की है। हालांकि लॉन्चिंग के पहले हफ्ते इस पर 200 रुपए का डिस्काउंट भी मिलेगा। वैसे यह सर्विस लगभग सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरुआती कीमत 275 रुपए है।
तस्वीरों में देखिए Mi5 स्मार्टफोन
Xiaomi Mi 5
एमआई 5 के साथ लॉन्च हुई सर्विस
Xiaomi ने अपने नए फोन एमआई 5 को 31 मार्च को भारत में लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोम mi.com पर 6 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध हो रहा है। फोन के साथ कंपनी ने एमआई प्रोटेक्ट सर्विस भी लॉन्च की है। श्याओमि एमआई 5 की प्रोटेरक्ट सर्विस की शुरुआती कीमत 499 रुपए है। आप को बता दें कि साइट पर इसकी कीमत 699 रुपए दी हुई है। प्रोटेक्ट सर्विस की कीमत 499 रुपए ही है लेकिन ये फोन की सेल से पहले हफ्ते ही उपलब्ध होगा। उसके अगले हफ्ते से इसकी यह 699 रुपए में ही मिलेगा। इस सर्विस की एक साल की वैलिडिटी है। इस सर्विस का लाभ फोन के टूटने, गिरने या लिक्विड डेमेज होने पर मिलेगा।
कैसे उठाएं इस सर्विस का लाभ
एमआई प्रोटेक्ट सर्विस की सबसे बढ़ी खासियत यह है कि इसे आप डोर स्टेप पिकअप ड्रॉप सर्विस के साथ ले सकते हैं। इसके तहत सर्विस सेंटर से प्रतिनिधि आकर आपको फोन लेकर जाएगा और ठीक करके वापस दे कर जाएगा। एमआई प्रोटेक्ट सर्विस का लाभ उठाने के लिए एमआई प्रोटेक्ट सर्विस पर कॉल करें। इसका नंबर mi.com पर से ले सकते हैं। इसके बाद एमाई प्रोटेक्ट टीम आपकी ओर से दिए गए पते पर आकर आपके डिवाइस के डेमेज को वैरिफाई करेगी। यह सर्विस लगभग सभी डिवाइस के लिए उपलब्ध है। इसकी शुरूआती कीमत 275 रुपए है।
यह भी पढ़ें- Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया दुनिया का सबसे तेज फोन Mi 5, कीमत 24,999 रुपए
यह भी पढ़ें- Micromax ने लॉन्च किया बजट स्मार्टफोन कैनवास Spark-3