नई दिल्ली। चीन की कंपनी Xiaomi ने अपना नया टैबलेट Mi Pad 3 लॉन्च कर दिया है। Xiaomi Mi Pad 3 चीन के बाजार में इसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (लगभग 14,100 रुपए) होगी। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इस टैबलेट को लिस्ट किया गयाकर दिया गया है।
Xiaomi Mi Pad 3 कंपनी के आखिरी टैबलेट Xiaomi Mi Pad 2 का अपग्रेड है जिसे 2015 में लॉन्च किया गया था। Xiaomi का यह नया टैब भारत में कब तक आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें :जल्द लॉन्च होगा Samsung का फोल्डेबल स्मार्टफोन, दोनों तरफ मुड़ने वाली होगी इसकी स्क्रीन
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Xiaomi Mi Pad 3 में 7.9 इंच का 2048×1536 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाला रेटिना डिस्प्ले है। इसमें 2.1GHz मीडियाटेक MT8176 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इस टैब में रैम 4GB है। इसमें इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है। इसके स्टोरेज को आप नहीं बढ़ा सकते क्योंकि यह टैब माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है।
Xiaomi Mi Pad 3 में 13 MP का रियर कैमरा है जो एफ/2.2 अपर्चर वाले लेंस से लैस है। रियर कैमरे से यूजर 1080 पिक्सेल रेजोल्यूशन वाले वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। वहीं, फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 5MP का सेंसर दिया गया है। इस टैब की बैटरी 6600 mAh की है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें :सबसे सस्ता मोबाइल कनेक्शन और हैंडसेट के बाद 4G लैपटॉप उतारने की तैयारी में Jio, सिम स्लॉट से होगा लैस
कनेक्टिविटी फीचर में ब्लूटूथ V4.1, वाई-फाई 802.11एसी, वाईफाई डिस्प्ले और वाईफाई डायरेक्ट शामिल हैं। यह टैबलेट शैंपेन गोल्ड कलर में मिलेगा। टैबलेट का डाइमेंशन 200.4×132.6×6.95 मिलीमीटर है और वजन 328 ग्राम है।
Latest Business News