A
Hindi News पैसा गैजेट Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Mix 2 का स्‍टॉर्क एडिशन, जानिए क्‍या है इसमें नया

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Mix 2 का स्‍टॉर्क एडिशन, जानिए क्‍या है इसमें नया

Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में Mi Mix 2 स्‍मार्टफोन का स्‍टॉर्क एडिशन पेश कर दिया है। इसका स्‍टॉर्क नाम इसके डिजाइनर फिलिप स्‍टॉर्क के नाम पर दिया गया है।

Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Mix 2 का स्‍टॉर्क एडिशन, जानिए क्‍या है इसमें नया- India TV Paisa Xiaomi ने लॉन्‍च किया Mi Mix 2 का स्‍टॉर्क एडिशन, जानिए क्‍या है इसमें नया

नई दिल्‍ली। चाइनीज़ कंपनी Xiaomi ने अपने घरेलू बाजार में एमआई मिक्‍स 2 स्‍मार्टफोन का स्‍टॉर्क एडिशन पेश कर दिया है। इसका स्‍टॉर्क नाम इसके डिजाइनर फिलिप स्‍टॉर्क के नाम पर दिया गया है। फोन के पिछले हिस्‍से पर उनका सिग्‍नेचर भी दिया गया है। फिलिप स्‍टॉर्क ही इस फोन के डिजाइनर हैं। आपको बता दें कि कंपनी ने Mi मिक्स 2 स्मार्टफोन को इस साल अक्टूबर महीने में भारत में लॉन्च किया था। जबकि इससे पहले कंपनी ने सितंबर महीने में चीन में  Mi मिक्स 2 को वाइट कलर ऑप्शन के साथ पेश किया था।

Xiaomi ने इस बार Mi मिक्स 2 को चीन में दो वेरिएंट्स में पेश किया है- जिसमें से एक सैरेमिक वर्जन है और दूसरा एल्युमिनियम मिक्स फ्रेम के साथ सैरेमिक वर्जन में है। एल्युमिनियम मिक्स फ्रेम वाला मॉडल 6GB रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज के साथ है जबकि सैरेमिक वेरिएंट 8GB रैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है। रिपोर्ट के मुताबकि नया Mi मिक्स 2 स्टार्क एडिशन में 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। Mi मिक्स 2 सैरेमिक ब्लैक वेरिएंट की कीमत 4699 युआन है, जबकि Mi मिक्स 2 स्टार्क एडिशन की कीमत 4999 युआन है।

फोन के स्‍पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें 5.99-इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन रिजोल्‍यूशन 2160 x 1080 पिक्सल है और इसमें स्क्रीन अस्पैक्ट रेशियो 18:9 के साथ बैजल लैस डिस्प्ले है। यह डिवाइस 2.45GHz ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर व एड्रिनो 540 GPU पर चलता है और यह डुअल सिम वाला स्मार्टफोन कंपनी के MIUI 9 व एंड्रॉयड 7.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है।

Latest Business News