नई दिल्ली। स्मार्टफोन और वियरेबल गैजेट्स बनाने वाली चायनीज कंपनी Xiaomi ने गुरुवार को Mi Band 3 को लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि अन्य कंपनियां जिन फीचर्स वाले Bands को अन्य कंपनियां 12-14 हजार रुपए में बेच रही हैं वह सभी फीचर्स Mi Band 3 में उपलब्ध हैं और इसकी कीमत उनके मुकाबले बहुत ही कम है। कंपनी ने Mi Band 3 की कीमत सिर्फ 1999 रुपए रखी है।
Xiaomi की भारतीय इकाई के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन के ट्विटर हेंडल से दी गई जानकारी के मुताबिक Mi Band 3 की स्क्रीन 1.98 सेंटीमीटर है और इसकी बैटरी 20 दिन तक चल जाती है। मिली जानकारी के मुताबिक 50 मीटर की गहराई तक इस बैंड पर पानी का कोई असर नहीं होगा। बैंड का डिसप्ले OLED है और स्ट्रैप मैटेरियल सिलिकॉन का है। Xiaomi के मुताबिक Mi Band 3 में WhatsApp के नोटिफिकेशन तुरंत प्रभाव से मिलेंगे।
Latest Business News