A
Hindi News पैसा गैजेट लॉन्‍च हुआ Xiaomi के Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट, डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 19,500 रुपए

लॉन्‍च हुआ Xiaomi के Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट, डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 19,500 रुपए

सोमवार को चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट लॉन्‍च कर दिया।

लॉन्‍च हुआ Xiaomi के Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट, डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 19,500 रुपए- India TV Paisa लॉन्‍च हुआ Xiaomi के Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट, डुअल कैमरे से लैस इस स्‍मार्टफोन की कीमत है 19,500 रुपए

नई दिल्‍ली। सोमवार को चीन की स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपने Mi Note 3 का सस्‍ता वैरिएंट लॉन्‍च कर दिया। Xiaomi Mi Note 3 स्‍मार्टफोन पहले 6 GB रैम/64 GB स्टोरेज और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हुआ करता था। हालांकि, अब कंपनी ने Mi Note 3 का 4GB रैम और 64GB स्‍टोरेज वाला वैरिएंट लॉन्‍च किया है जिसकी कीमत 1,999 युआन (लगभग 19,500 रुपए) है। गुरुवार से Mi Note 3 के नए वैरिएंट की बिक्री चीन में शुरू हो जाएगी।

Xiaomi Mi Note 3 में 16MP का फ्रंट कैमरा है। Xiaomi का दावा है कि इसमें आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस आधारित फीचर्स दिए गए हैं। फोन में फेशियल रिकग्निशन अनलॉक फीचर भी है। इसके रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं जो इस स्मार्टफोन की अहम खासियत भी है।

Xiaomi Mi Note 3 की कीमतें भी कम कर दी हैं। चीन में Mi Note 3 के ब्लैक कलर वैरिएंट को 6 GB रैम/64 GB स्टोरेज वेरिएंट 2,299 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपए) और 6 GB रैम/128 GB स्टोरेज वैरिएंट 2,599 चीनी युआन (करीब 25,500 रुपए) में बेचा जाएगा।

Xiaomi Mi Note 3 में 5.5 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। डिजायन के लिहाज से Mi Note 3 हैंडसेट फ्लैगशिप Xiaomi Mi 6 से काफी मेल खाता है। 3D कर्व्ड एज सिर्फ किनारे तक सीमित नहीं हैं। टॉप और निचले हिस्से पर भी घुमावदार किनारे हैं। Xiaomi Mi Note 3 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फ़ीचर हैं। आपको स्टेंडर्ड वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, आईआर ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : Xiaomi ने सिर्फ चीन और भारत में ही नहीं गाड़े झंडे, रूस में भी बनी स्‍मार्टफोन का पांचवां सबसे बड़ा ब्रांड

यह भी पढ़ें : पेटीएम मॉल पर कीजिए स्मार्टफोन की खरीदारी, फोन की कीमत का मात्र 5% देकर पाइए प्रोटेक्शन प्लान

Latest Business News