भारत में 5G की दस्तक के साथ ही Xiaomi ने अपना सस्ता फोन उतार दिया है। कंपनी ने आाज मंगलवार को अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। बता दें कि यह Redmi Note 10 सीरीज़ के तहत लॉन्च किया गया पांचवा फोन हैै। इससे पहले कंपनी इस सीरीज के तहत रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 Pro, रेडमी नोट 10 Pro मैक्स और रेडमी नोट 10S लॉन्च कर चुकी है।
कीमत की बात करें तो Redmi Note 10T 5G को भारत में 13,999 रुपये की प्रतिस्पर्धी कीमत के साथ उतारा गया है। यह कीमत 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं, फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। फोन की बिक्री 26 जुलाई से शुरू होगी। फोन अमेजन, Mi.com के अलावा देश भर में मौजूद Mi होम स्टोर के साथ अन्य ऑफलाइन रिटेलर्स के जरिए खरीदे जा सकते हैं।
जानिए क्या हैं ऑफर
लॉन्च ऑफर की बात करें, तो Redmi Note 10T 5G की खरीद पर आप HDFC Bank क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा, नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी रिटेल चैनल्स पर मिलेगा।
स्पेसिफिकेशंस
Redmi Note 10T 5G के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो डुअल-सिम (नैनो) रेडमी नोट 10टी 5जी फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रिजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल का है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
Latest Business News